भूलता ही नही ये दिल तुम्हे, इसे अब ओर कैसे समझाहु में।
दिल करता है कि तुम्हारे साथ बिताए पलो में ही सिमट कर रह जाऊ में।
तुम जा चुके हो बहुत दूर, नहीं हो मेरे पास इसे कैसे बताऊ में।
हो सके तो लौट आना वापस तब तक कैसे ना कैसे इसका ध्यान तो भटकाऊ में।
भूलता ही नही ह ये दिल तुम्हे, इसे अब और कैसे समझाहु में।-
याद है मुझे जब इन सर्द रातो में होते थे तुम्हारे गर्म हाथ मेरे हाथों में।
सारी सर्दिया निकल जाती थी इसी तरह बातों में।
होती थी तुम मेरी बाहों में मेरे पीठ से लगाये अपने गर्म हाथ।
क्या तुम्हे आज भी याद नही आती वो रात।
तुमने कहा था कि दोगी तुम उम्र भर मेरा साथ।
लेकिन बहुत जल्दी भूल गयी तुम अपनी ही कही बात।
आज भी आते है याद वो पल जब होते थे मेरे हाथों में तुम्हारे गर्म हाथ। ❣️
-
friendship is not about having fun together!
its about being with them all the time it doesn't matter its his/her good time or bad time.
its about sharing the things you love most.
its about having same enemies and same friends.
its about having blind trust on each other.
its about having infinite love for each other.
A good friend makes your life beutiful and unforgettable.-
why are you always late?
its not about having a good fate!
i know you are not a supersonic jet!
enemies can knock me and can make my crate!
try to learn something from a rat!
babe its always not too good to be late!-
#winterspecial☃️
वो तुम्हारा मुझसे सर्दियों की सुबह में मिलने आना।
वो देखते ही अपने ठंडे हाथों से यूँ कसकर गले लगाना।
वो तुम्हारा मुझसे मेरे हिस्से की भी चॉक्लेट छीन के खाना।
वो एक वक्त के बाद भी ज़िद करना की अब वापस लौटकर नही जाना।
वो 'कुछ समय और-2' करके वक़्त के बाद भी घंटो बिताना।
वो अंदर ही अंदर डरना की कोई देख ना ले वरना क्या कहेगा ज़माना। #YQJAYSAHU
-
when the right time comes you will see my real face.
now its not just a life, its a race.
if you can't handle your life's car on right time it'll crash.
if you don't have dreams in your life, believe me its not a life its a trash.
-
सच तो यही है कि में उसे अब नही जनता।
शायद वो भी अब मुझे कुछ नही मानता।।
चाहते तो थे कहना कुछ, मगर कह न पाए बिछड़ने से पहले।
लेकिन अब बची नही शक्ति दिल मे इतनी की ये अब और कुछ सह ले।।
बहुत सी गलत फहमियां लेकर खुश तो है वो कही।
उसे अब और में समझाऊ, इतनी हिम्मत मुझमे अब नहीं।।
जहा भी तू रहे हमेशा मुस्कराती रहे, अब शायद हमें परवाह नही तेरी।
चाहे तू दुआ करे या बद्दुआएं दे, कुबूल हो, ये दुआ है मेरी।।-
सालो तुमने ही तो जीना सिखाया और सिखाते हो।
कमाते बिल्कुल नही लेकिन फिर भी पैसे लुटाते हो।
सबके सामने बेज़्ज़ती करके अकेले में मनाते हो।
अगर हो जाये लड़ाई किसी से तो मेरे से पहले तुम उसकी ऐसी की तेसी कर आते हो।
नही लगता तुम लोगो के बिना मन क्यो बार-2 शहर छोड़ के जाते हो।
हर वक़्त बेवजह बिना बात के गालिया सुनाते हो।
एक चाय पिलाने भी न जाने कितनी दूर ले जाते हो।
लौट आओ कमीनो क्यो सहनशक्ति आजमाते हो।
-