QUOTES ON #YQDCQUOTES

#yqdcquotes quotes

Trending | Latest
27 SEP 2019 AT 13:34

और लगा उन्हें की हम बेजुबान हैं,
कर डाले हम पर शितम इस कदर
जैसे वही अकेले इंसान हैं !

-


9 MAR 2020 AT 14:24

रूह तो सराबोर है उसके इश्क़ के रंग में ,
अब क्या कोई और रंग लगाऊं अंग में !!

-


27 SEP 2019 AT 13:23

अगर सूरत के साथ,
है मजा तभी थामने,
में किसी का हाथ !

-


28 MAY 2020 AT 12:03

तुम बात समझते नहीं और
मैं थक चुका समझाते समझाते
तुम इश्क़ जताते नहीं और
मैं थक चुका जताते जताते
मैं तुम्हें सताता नहीं और
तुम थकते नहीं सताते सताते
मैं तुम्हें रुलाता नहीं और
तुम थकते नहीं रुलाते रुलाते

-


21 FEB 2020 AT 8:58

अगर चढ़ाओगे
धतूरा - वो काम करेगा पूरा
भाँग - वो पूरी करेगा हर मांग
बेर - वो आने में न लगाएगा देर
गंगाजल - वो देगा मेहनत का फल
बेल - वो बनाएगा बिगड़े हुए खेल

-


14 FEB 2020 AT 15:51

इब्तिदा-ए-इश्क करके दाम-ए-इश्क में फँसा कर तलब-ए-जिस्म रखते हैं !

-


10 SEP 2019 AT 14:53

कहने को तो
बहुत कुछ है मेरे पास,
पर मिले कोई सुनने वाला
तो बतलाएं उन्हें कि कहना है
हमें उनसे बहुत कुछ
जो एक अरसे से दबाये बैठा हूँ
इसी आस में कि वो आए और
सुने दास्ताँ मेरे दिल की
वो बातें जो उनके लिए
महज बातें है पर
हैं मेरे लिए हैं बहुत कुछ

-


18 AUG 2019 AT 16:36

क्योंकि हमको तुमसे प्यार है,
माना अपने बीच तक़रार है,
ये जो वक़्त की मार है,
होगी दूर एक दिन
मेरा तुमसे ये इक़रार है
और मुझे अब भी इंतज़ार है,
उस दिन का कहोगे तुम,
हमें भी तुमसे प्यार है !

-


18 AUG 2019 AT 8:09

किस हाल में गुज़र रही है जिंदगी
तुमको इससे क्या?
अगर कर भी दूँ बयां हाल-ए-दिल
तो लौट के आओगे क्या?

-


18 SEP 2019 AT 15:52

लोगों ने मुझे,
पर खोजा मुझे बस 'उसने'

-