जान जान कहने वाली
ये न जान सकी,
उसके जाने से उसकी जान की
जान जा रही है!!-
Dhananjay Chaudhary
(@dhananjaych121✍️)
34 Followers · 10 Following
#Dhanju 🙈
***********
#logophile✍️
***********
#brijwasi 🇮🇳
***********
#collabwithdc
#y... read more
***********
#logophile✍️
***********
#brijwasi 🇮🇳
***********
#collabwithdc
#y... read more
Joined 2 May 2019
10 AUG 2021 AT 10:33
28 MAY 2020 AT 12:03
तुम बात समझते नहीं और
मैं थक चुका समझाते समझाते
तुम इश्क़ जताते नहीं और
मैं थक चुका जताते जताते
मैं तुम्हें सताता नहीं और
तुम थकते नहीं सताते सताते
मैं तुम्हें रुलाता नहीं और
तुम थकते नहीं रुलाते रुलाते-
23 MAY 2020 AT 15:31
लिखना है जो भी लिख दो
बैठा हूँ खाली लॉकडाउन के चलते, तो पढ़ ही लूँगा,
तुम लिख देना कुछ भी कैसा भी मेरे मित्र, ख़ुद से उसका वास्ता मैं गढ़ ही लूँगा !
-
23 MAY 2020 AT 15:26
तेरे जैसा दोस्त साथ है वो जन्नत से कम है क्या?
लिख सके दोस्ती पर कलम में इतना दम है क्या?-
11 MAY 2020 AT 16:28
कहीं ठहरेंगे तो
कर ही देंगे खबर,
कह दो मौत से,
अभी कर रहे हैं सफ़र-
10 MAY 2020 AT 13:46
माँ कहती है जो वो बात होती है निराली,
माँ का आँचल जैसे हो अमृत की प्याली,
माँ एक विशाल वृक्ष और मैं उसकी डाली,
माँ कहती है जो वो बात होती है निराली !!-