QUOTES ON #YQBHAIYAJIKI

#yqbhaiyajiki quotes

Trending | Latest
30 AUG 2020 AT 11:30

💐🌸🌹
⏲️ शुरुआत 🌻 हमेशा 🌞 आज होती है।

-


5 FEB 2022 AT 10:13

जिसे मिला दुनियाँ उसी की होई— % &

-


8 SEP 2020 AT 10:40

वो अमावस्या की रात
**************

वो अमावस्या की रात
वो भयावह सी रात

जब तूने ठुकराया था
अपने जाने जिगर को

तोड़ डाले थे, वो सारे
वादे और कसमें

जब दफनाया था
तूने मेरे जज़्बात

आज भी कफन
में लिपटा मैं भूला नहीं

तेरी बेवफाई की
वो "सौगात"

-


3 FEB 2022 AT 12:04

मेरी कलम और मेरा
रिश्ता है बड़ा अलबेला
जैसे सावन का झूलों से
गजरे का फूलों से
बसंत का बहार से
फागुन का फुहार से
दीवाली का दीप से
मोती का सिप से
शिव का त्रिशूल से
गुलाब का शूल से
पौधे का मूल से
वंश का कुल से
ऐसा हीं कुछ रिश्ता है
मेरा मेरी कलम से

-


5 FEB 2022 AT 11:44

जीने के गूढ़ बताती है
विणा बजा बुलाती है
जीवन के सुर सजाती है— % &

-


5 FEB 2022 AT 1:07



जब ऐसा लगे कि तुम्हारे चारों
ओर सिर्फ अंधकार ही अंधकार
है तो अपने दिल के दिये को
जलाओ, अब देखो उसकी रोशनी
में संसार कितनी रंग बिरंगी है।
हर तरफ आकर्षण हीं आकर्षण है।
फिजायें बाहें फैलाये तुम्हें अपनी
आगोश में समाने को आतुर हैं।
समा जाओ इनकी आगोश में,
कर लेने दो इन्हें भी इनकी
हसरत पूरी।

-


1 FEB 2021 AT 16:04

चढ़ने को तो मैं चढ़ गया।
इतना घुमाबदार, इतना
मतलबी होगा इश्क़,
ये देख मैं सिहर गया।
पर अब उतरना भी तो
आसां नहीं है, इश्क़ की सीढ़ी,
चढ़ गया तो चढ़ गया।

-


17 JAN 2021 AT 7:40

मेरी जान लेकर हीं मानेगी।

-


3 FEB 2022 AT 22:49

तुम्हारी नादानियों को
इसलिए तो बड़े
बेख़बर हो तुम
संभाल शैतानियों को
अपने ऐ दिल
वरना हम तुझे
दर-ब-दर करते हैं— % &

-


19 JAN 2021 AT 20:57

वर्ना हम तो सफर
के लिए तैयार थे।
पता नहीं तुम्हारे आसुंओं
की कशिश थी,
या प्यार था तुम्हारा।

-