CHAUHAN JAINENDRA   ("वत्स"✍🏻)
575 Followers · 895 Following

read more
Joined 28 August 2020


read more
Joined 28 August 2020
14 SEP AT 18:56

धड़कनों की धाक है हिंदी, भाषाओं में बेवाक है हिन्दी।
हम सब की मान है हिंदी, भारत की शान है हिन्दी।।

-


13 SEP AT 8:37

संभालना है, तो संभलना होगा।
वक्त आपके साथ हो ना हो।
आपको वक्त के साथ चलना होगा।
बीत गया जो वक्त, हाथ मलना होगा।

-


10 SEP AT 16:15

हो भी क्यों किसी की जागीर जो नहीं है

-


5 SEP AT 23:07

एक दौर वह था बिना देखे तुझे मुझे चैन आता नहीं था
एक दौर आज है बिना देखे मुझे तुझे चैन आता नहीं है

-


27 AUG AT 21:19

A writer is one who plays peek-a-boo with words. Sometimes he gets entangled in words, and sometimes he confuses words

-


27 AUG AT 21:00

*एक जंग मैंने भी लड़ी थी*

एक जंग मैंने भी लड़ी थी
मूक था मैं भीड़ बड़ी थी
किसी के आस्तीन में धोखा
तो किसी के जेब में
ज़हर बुझी सुई पड़ी थी
कोई मौके की तलाश में था
तो कोई तलाश लिया था मौका
कोई अपना था तो कोई पराया
पर सबके मन एक ही मंशा था समाया
कैसे दूसरे के हक को बनाए अपना निवाला
मैंने भी खा ली थी कसम
हिमालय की तरह रहेंगे अडिग
भाग भंगिमा को अपनी
ना होने देंगे मद्धिम
आज भी लड़ रहा हूं
कल भी लडूंगा
लड़ता रहूंगा

-


27 AUG AT 10:02

आप सभी योर कोट बंधुओं को
अनेकानेक शुभकामनाएं।
गणपति की दिव्य कृपा से
आप सभी के जीवन से विघ्न-बाधाओं का
नाश हो, सभी को सुख-समृद्धि, आरोग्यता
और उन्नति की प्राप्ति हो, यही प्रार्थना है।

-


20 AUG AT 6:44

Pain is not bigger than God. Because we remember God in pain. But if we remember God then there will be no pain.

-


17 AUG AT 21:36

तेरी खुशी के लिए सब कुछ सहा
पर तूने मुझे कभी अपना ना कहा

-


22 JUL AT 23:33

Dedicating a #testimonial to Team कोराकाग़ज़












-


Fetching CHAUHAN JAINENDRA Quotes