धड़कनों की धाक है हिंदी, भाषाओं में बेवाक है हिन्दी।
हम सब की मान है हिंदी, भारत की शान है हिन्दी।।-
💐सुस्वागतम🙏🏻🙏🏻 Most Welcome🤝🏻
👉🏻धरा पर अवतरण 24 MAY
👉🏻नवादा (भारत क... read more
संभालना है, तो संभलना होगा।
वक्त आपके साथ हो ना हो।
आपको वक्त के साथ चलना होगा।
बीत गया जो वक्त, हाथ मलना होगा।-
एक दौर वह था बिना देखे तुझे मुझे चैन आता नहीं था
एक दौर आज है बिना देखे मुझे तुझे चैन आता नहीं है-
A writer is one who plays peek-a-boo with words. Sometimes he gets entangled in words, and sometimes he confuses words
-
*एक जंग मैंने भी लड़ी थी*
एक जंग मैंने भी लड़ी थी
मूक था मैं भीड़ बड़ी थी
किसी के आस्तीन में धोखा
तो किसी के जेब में
ज़हर बुझी सुई पड़ी थी
कोई मौके की तलाश में था
तो कोई तलाश लिया था मौका
कोई अपना था तो कोई पराया
पर सबके मन एक ही मंशा था समाया
कैसे दूसरे के हक को बनाए अपना निवाला
मैंने भी खा ली थी कसम
हिमालय की तरह रहेंगे अडिग
भाग भंगिमा को अपनी
ना होने देंगे मद्धिम
आज भी लड़ रहा हूं
कल भी लडूंगा
लड़ता रहूंगा-
आप सभी योर कोट बंधुओं को
अनेकानेक शुभकामनाएं।
गणपति की दिव्य कृपा से
आप सभी के जीवन से विघ्न-बाधाओं का
नाश हो, सभी को सुख-समृद्धि, आरोग्यता
और उन्नति की प्राप्ति हो, यही प्रार्थना है।-
Pain is not bigger than God. Because we remember God in pain. But if we remember God then there will be no pain.
-