मौन मन में थी समाहित,
अनगिनत उलझनें..
एक ज़रा जज्ब़े ने कर दी
हल सारी मुश्किलें...!!
जितना जरूरी था चिंतन
उतना ही मनन था..,
संयोग कहें या इत्तेफ़ाक
सब उसका ही वरन था..!!!-
इसमें नया क्या है..!!!
आखिर इसमें नया क्या है..???
उसके वो ख्याल तो हमेशा मेरे साथ रहे..!!
चाहे वो या ना,मगर उसके वादे साथ रहे..!!!
क्या लड़ूँ उससे कि उसने साथ ना दिया मेरा....
क्या लड़ूँ उससे कि उसने साथ ना दिया मेरा,
अरे..!!उसके तो हर हर्फ़ सदा ही मेरे साथ रहे...!!!
परवाह नहीं है अब किसी के तीखे शब्दों की
परवाह नहीं है अब किसी के तीखे शब्दों की ...
क्यूंकि उसके मीठे शब्दों ने सारे गम फ़ना किए ...
हाँ,सारे गम फ़ना किए....,!!!-
किस्मत के आगे जो होता है
उसे पुरुषार्थ कहते हैं....
ऐ पार्थ तू वह अर्जित कर;
जिसे भाग्य कहते हैं...!!!
यह धरती श्रमजीवियों के,
लिए एक उपहार है ।
अपने कर्मों के प्रभाव से,
जिसका करते वे परिष्कार हैं ...!!!
-
कितनी अजीब होती है ये शाम
घूम फिर कर ये हमसे वो सारे काम करवा देती है
जिन्हें हम अक्सर अपनी शान के खिलाफ समझते हैं,
यही तो कमाल है इस शाम का,
फिर चाहे वो दिन की हो ......
या जीवन की...!!!
-
बिना वजह किसी पर करार नहीं आता ;
बिन रूह से जुड़े ,कोई दिल नहीं भाता...!!
लाख खोये हुए हों हम किसी के खयाल में,
महब ए दुआ में तवक़्क़ुआत का सवाल नहीं आता!!!-
दिल एक मंदिर है।
प्यार एक पूजा है।
तुम उसकी मूरत हो
YQ collab तुम बहुत बहुत खूबसूरत हो-
जिसने जैसा देखा, वैसा ही समझा उसे
दिल दौलत ईमान कश्तियां, सब भंवर हैं, समझा उसे..!!
यूं तो आफताब से कम नहीं वो बढ़ते हुए
ढलते हुए भी वो शमा से कम न रहता है..!!
कोई समझाता है उसे अमावस,
किसी के लिए वो, पूरन बनता है..!!
चांद है ही इतना खूबसूरत
किसी की कविता,
किसी का दाग़ बनता है..
ये नज़रे हैं दुनिया की जनाब
यहां गैरों को महत्व
अपनों को दुखन दिखता है..!!
-
दिल एक मंदिर है।
प्यार एक पूजा है।
तुम उसकी मूरत हो
YQ collab तुम बहुत बहुत खूबसूरत हो-