जिंगदी में हारना बहुत जरूरी है
तब जीत की वैल्यू पता चलती है
-
जिंदगी में कभी हार नही मानना चाइए
क्योंकि
हर शाम के बाद एक नया सबेरा जरूर होता है
हर अस्त के बाद एक नया उदय जरूर होता है
Never give up-
अपने लक्ष्य के पीछे भागते रहो
क्योंकि
तुम्हारा लक्ष्य तुम्हें पीछे कर सकता है
लेकिन तुम्हें हरा नहीं सकता
-
जैसे बड़े ईमारत पे चढ़ने के लिए
सीढ़ी की जरूरत परती है
ठीक उसी तरह
बड़े लक्ष्य को पाने के लिए
होसलो और काबिलियत की जरूरत होती हैं-
किनारा नदी का अपना होता है
फिर भी उसे काट के खुद में मिला लेती है
हवा के पेड़ अपने होते के क्योंकि वो भी हवा देते है
फिर भी हवा जोर से चल के उसे गिरा देती है
ठीक उसी तरह तुम्हे भी बनना होगा
यहा विद्यार्थी की गिनती बहुत है
तुम्हे इन्हे गिरा कर आगे बढ़ना होता
क्योंकि यहां गिनती अनगिनत है-
चाहत तोह बहुत थी
तुम्हे बताने की
की तुझे कितना प्यार करता हूं
पर आज तक बता नहीं पाया
चर्चा तोह होते रहती थी तेरी हमारे बीच
पर तुजसे कभी दिल खोल के बाते कर नहीं पाए
साला हम बड़े क्या हो गए , हर चीज कम हो गई
मां से बाते कम हो गई है ,पर आज भी प्यार हद से ज्यादा है
Love you maa ❤️
#happy_mother's_day
-
हमेशा टूटने का मतलब टूटना खतम
नही होता
कभी कभी
टूटने का का मतलब
जिंदगी की शुरुवात भी
होता है-