A life without a companion is like
Rainy is incomplete without rain.
The moon is incomplete without stars.
Make-up is incomplete without bangles.
Life is incomplete without breath.😊💫-
देर से ही सही,पर मुलाकात तो होगी।
चाय की चुस्कियों के साथ,
कुछ खूबसूरत सी बात होगी।
☕😊🥰😍❤️🧡💛💚💙💜🤎-
तो उसे निभाएंगे भी।
तुम अगर जो रूठे,
तो हम मनाएंगे भी।
रिश्ता हमारा है तो,
दोनो मिलकर निभाएंगे।
जो न होगा किसी एक से ,
बो साथ मिलकर करजाएंगे ।
लेकिन हालात केसे भी हों,
एक दूजे को कभी छोड़ कर नहीं जाएंगे।
💚💙-
पता नहीं क्यों हम तेरा ज़िक्र,
किसी तीसरे से नहीं करते हैं।
नजर लग जाए ना तुझे किसी की ,
इस बात से बेहद डरते हैं।
इसलिए तेरे बारे में हम सिर्फ,
खुदा से बातें किया करते हैं।
💜😊💚😘💙🤗🧡😍❤️-
Don't let your past
Blackmail your present
To ruin your beautiful future
And I repaeat dont-
सपने बहुत है मेरी आंखो में ,
पर इनको देखने के लिए वक्त चाहिए।
पसीने से नही मिलते अब सपने,
उनको पूरा करने के लिए अब रक्त चाहिए।
ये दुनिया बड़ी जालिम है जनाब ,
भटका देगी तुम्हे तुम्हारे लक्ष्य से।
अगर सपने पूरे करने है तो,
सिर्फ इरादे नेक नही, इरादे सख्त चाहिए।
Its @ksh-
तेरे संग बक्त बिताना ।
अच्छा लगता है,
तेरे संग मुस्कुराना।
अच्छा लगता है,
मेरा रूठना तेरा मनाना।
अच्छा लगता है,
तेरे साथ सारी जिंदगी बिताना।
-
कितना भी भड़का लो जमाने को,
तुम अपने झूठ से मुझे फर्क नहीं पड़ता।
जिस दिन सच सामने आएगा,
ना खुद से नजरे मिला सकोगे न जमाने से।-
हर गलती पर टोकता है ।
वो सच्चा दोस्त है ।जनाब,
ग़लत राह पर जाने से ,
रोकता है बो।-
क्या खूब कहा है किसी ने ,
मोहब्बत उसी से करना ।
जिसमें खामियां बहुत हों।
खूबियों वाले लोग तो अक्सर ,
आपकी खामियां बताते हैं।
फिर आपको बदलने को कहते है।
और आप बदल भी जाते हैं।
फिर आपसे ये कहकर कि,
अब तुम पहले जैसे नहीं रहे,
कहकर साथ छोड़ चले जाते हैं।-