यूं तो नही हूं में इतनी सक्षम
की शब्दो से कुछ बता सकूं
अल्फाज़ भी कम पड़ जाते हैं
जब आपकी महिमा लोग गाते हैं
गुरु बनकर आप जो हम सब को
धर्म का पाठ पढ़ाते है
यूं तो गुरुदेव के है शिष्य अनेक
उनमें प्यारे हैं आप एक
वह गुलाल का एक रंग है आप
जिन्होंने सबको भक्ति रंग से भर डाला
वह कपूर की ज्योति हैं आप
जिन्होंने लिधौरा गांव को ही रोशन कर डाला
शिक्षा दी हमको ज्ञान दिया
मंदिर का भी निर्माण किया
हम अखिलेश आशा कुछ शब्द
आपको समर्पित करते हैं
आस्था के साथ अक्षत की तरह
आपके दीर्घायु होने की हम सभी प्रार्थना करते है
गुरुदेव के शिष्य निराले है
ब्रम्हचारी अशोक भैयाजी बड़े दिलवाले है।
अवतरण दिवस की शुभकामनाएं भैयाजी
शुशीला , चंद्ररेखा अखिलेश जैन,अंकिता प्रियांस जैन
आस्था, अक्षत, कियंशा जैन समस्त माता–पिता एवम् अध्यक्ष परिवार प्रार्थना करता है
आप सदेव स्वस्थ्य और दीघायु रहें।
-
www.instagram.com
*स्नेह का धागा, संवाद की सुई*
*और क्षमा की दो बूंदे...*
*जीवन की चादर में उधड़ते रिश्तों की*
*तुरपाई कर देती हैं...!!!*
*उत्तम क्षमा*
*सबसे क्षमा*
*सबको क्षमा*
श्रीमतीशुशीला जैन
श्रीमती चंद्ररेखा अखिलेश जैन
श्रीमती अंकिता प्रियांश जैन
आस्था ,अक्षत कियांशा जैन एवम् समस्त माता पिता परिवार
मिछामी दुखड्डम 🙏
-
वक्त है जनाब बदलता रहता है
रिश्ते बदल जाते है
हालात बदल जाते है
और एक वक्त ऐसा भी आता है
समझने वाले काम
समझाने वाले ज्यादा रह जाते है-
और मेरा यहां रुकना तो,
तब अच्छा लगेगा ना,
जब मैं कहूंगी जाना है
और तुम कहोगे,
जाना जरूरी है क्या ।
❤️❤️-
तोड़ रहा है अब वो दिल
तो अब बबाल क्या करें
खुद की ही तो पसंद थी
तो अब सवाल क्या करें।-
अक्सर इस दुनिया में हमने, कुछ ऐसा हाल भी देखा है।
जिनसे दिल से जुड़ जाते है, उनको ही खोते देखा है।
इस प्यार भरी इक दुनिया में, एक ख्याल भी एसा देखा है
हालात से न डरने बालों को, बेहाल होते भी देखा है💙-----------💚-----------------
गलत वो है या गलत हम,
या गलत है कोई और,
मैंने अपना फर्ज निभाया।
उसने अपना कर्ज चुकाया ,
कई बार ना इन्हे कोई निभाना चाहता है ।
ना ही कोई चुकाना चाहता है।
पर वादा किया है तोह निभाना तो पड़ेगा ,
कभी कुछ लिया था चुकाना तोह पड़ेगा।
कई कोशिश और समय के बाद समझ पाए हम ,
गलत था एक दूजे का नजरिया जो कर गया सब खत्म।
-------------- its@ksh-
बेशक हम भी मुंह पर जवाब दे सकते हैं
लेकिन फिर दिल से एक आवाज आती है
उसे बुरा लगेगा-
सपने बहुत है मेरी आंखो में ,
पर इनको देखने के लिए वक्त चाहिए।
पसीने से नही मिलते अब सपने,
उनको पूरा करने के लिए अब रक्त चाहिए।
ये दुनिया बड़ी जालिम है जनाब ,
भटका देगी तुम्हे तुम्हारे लक्ष्य से।
अगर सपने पूरे करने है तो,
सिर्फ इरादे नेक नही, इरादे सख्त चाहिए।
Its @ksh-
एक दिन यूं ही टहल रहे थे हम छत पे,
आपसे मिली नजर आया यकीन हमें किस्मत पे।
देखते थे आपको तो हर परेशानी और गम भूल जाते थे
सिर्फ आपको ही देखने तो हम छत पे आते थे।
आपसे कभी बात न हुई,
इस बात का हमें अफसोस बहुत है।
पर यकीन मानिए ये दिल रोज,
आपको याद करता बहुत है।
ये दिल कभी आपको भुला ना पाएगा।
होगा जब भी खूबसूरती का जिक्र,
आपका ही नाम याद आएगा।
मगर ये ना जान पाए हम ये आकर्षण था या कुछ और,
पर जो लिखा है सच है फरमाइएगा इस पर जरा गौर।
😊😊 Its@ksh-