QUOTES ON #WORDSBYDEVIDAS

#wordsbydevidas quotes

Trending | Latest
11 MAY 2021 AT 10:25

तू अपने मतलबीपन का हिसाब रख...
देखा जाएगा ये सब क़यामत के रोज़
तू अपने हर ग़ुनाह का हिसाब रख..:)

-


11 MAY 2021 AT 11:06

गहराइयों का डर तू
हमें न दिखा ऐ समँदर...
हम तो हर रोज़ उनकी
आँखों में डूबा करते है..:)

-


17 NOV 2020 AT 19:01

इस कदर ख़ामोशीयों से अब रिश्ता है मेरा,
ख़ुदसे भी बात करुँ तो शोर सा लगने लगता है।:)

-


21 FEB 2021 AT 17:54

आसमाँ देखते रहे हम ऊँचाइयों को छूने...
जमीन से जो उठे, तो आसमाँ ने भी ठुकराया..:)

-


6 JAN 2021 AT 19:56

तेरी
दिल के दरवाजे पे मेरे...
बैचेनियाँ ये अब मेरी
हमसफ़र है तेरे बाद..:)

-


17 NOV 2020 AT 19:29

दिल ही दिल में दबे हुए अल्फ़ाज
खामोशियों में छिपे हुए अल्फ़ाज
दूर जाने के डर से सहमे से अल्फ़ाज
रातों के अंधेरेमें खोये हुए अल्फ़ाज
आँखों के अश्कों से भीगे हुए अल्फ़ाज

-


8 DEC 2020 AT 19:56

तेरे हर ग़ुनाह की सज़ा खुदके लिए मांग लू पर,
यह रिश्ता सिर्फ़ मेरी जिम्मेदारी हो ये जरूरी है क्या।

-


15 NOV 2020 AT 12:42

त्यौहार तो हमारा उसी दीन होता है जब तुम साथ होते हो।
तुम्हारे जाने के बाद तो मिठाइयोंकी मिठास भी गुम हो जाती है।

-


19 NOV 2020 AT 18:39

नफ़रत हो या मोहब्बत बस करते रहना हमसे ,
आपके ख़्यालों में रहे आरजू इतनी सी है।

-


6 DEC 2020 AT 19:37

कुछ गीले शिक़वे हो तो डाँट दिया करो,
नाराज़गी में यूँ सफ़र को अधूरा नही छोड़ते।

-