To be honest, my goal is really
Just to have a positive impact
On everyone I meet, wheather
It's smile, a laugh, or a changed
HEART ❤️-
यही अल्फाज दो दिलों को जोड़ते हैं और ,
यही अल्फाज दो दिलों में दरार भी डालते हैं।-
जब कभी दो लोगों में बहस होती है ना तब यही,
खामोशी उनके रिश्ते को भी बचाने के काम आती है।-
अरे साहब गर दिल टूटने की आवाज़ होती तो ,
आज हर एक शक्स आज किसी ना किसी का दिल तोड़ने वाला गुनहगार होता ।-
क्या मुहब्बत के वादे, क्या वफ़ा के
इरादे रेत की है दीवारें, जो भी
चाहे गिरा दे है सभी कुछ जहां में
,दोस्ती है वफ़ा हैअपनी ये कम नसीबी
,हमको ना कुछ भी मिला है
हम थे जिनके सहारे वो हुए ना हमारे
डूबी जब दिल कि नैय्या,
सामने थे किनारे-
अगर हर इंसान को हर चीज की अहमियत पता चल जाए ,
तो कोई इंसान किसी की तुलना किसी और से नहीं करेगा,
अगर उससे बिछड़ने की कीमत वो समझ ही जाए,
तो वो उससे बिछड़ने की नौबत ही नहीं आने देगा ।-
मत रहो नाराज अपनो से,
ये दौर नही नाराजगी का।।
गर हो सके तो माफ कर दो उनको,
जिन्होंने दिल दुखाया हो कभी तुम्हारा।।
बस कैसे भी बीत जाए ये मंजर मौतों का
बहुत मिलेगा समय फिर से गिले शिकवे रखने का-
हमने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर दी
तुम्हे तो हमने अपना सब कुछ माना था और तुमने
तो हमसे हमारी सांसे ही छीन ली..!
-
अरे सवाल ये नहीं कि आपने हमारा हाल नहीं पूछा,
अब तो वो आंखों का सैलाब भी सुख गया है,
सवाल तो ये है कि आपने हाल पूछने में बहुत देर कर दी ।-