QUOTES ON #WOMEREAPNEY

#womereapney quotes

Trending | Latest
12 FEB 2021 AT 23:14

To be honest, my goal is really
Just to have a positive impact
On everyone I meet, wheather
It's smile, a laugh, or a changed
HEART ❤️

-


28 AUG 2021 AT 19:42

यही अल्फाज दो दिलों को जोड़ते हैं और ,
यही अल्फाज दो दिलों में दरार भी डालते हैं।

-


14 JUN 2021 AT 16:38

जब कभी दो लोगों में बहस होती है ना तब यही,
खामोशी उनके रिश्ते को भी बचाने के काम आती है।

-


27 FEB 2021 AT 22:44

It is better to be alone than
Being someone who makes
You ALONE🤗
#WoMereApney

-


15 MAR 2021 AT 22:05

अरे साहब गर दिल टूटने की आवाज़ होती तो ,
आज हर एक शक्स आज किसी ना किसी का दिल तोड़ने वाला गुनहगार होता ।

-



क्या मुहब्बत के वादे, क्या वफ़ा के
इरादे रेत की है दीवारें, जो भी
चाहे गिरा दे है सभी कुछ जहां में
,दोस्ती है वफ़ा हैअपनी ये कम नसीबी
,हमको ना कुछ भी मिला है
हम थे जिनके सहारे वो हुए ना हमारे
डूबी जब दिल कि नैय्या,
सामने थे किनारे

-


20 MAR 2021 AT 18:37

अगर हर इंसान को हर चीज की अहमियत पता चल जाए ,
तो कोई इंसान किसी की तुलना किसी और से नहीं करेगा,
अगर उससे बिछड़ने की कीमत वो समझ ही जाए,
तो वो उससे बिछड़ने की नौबत ही नहीं आने देगा ।

-


29 APR 2021 AT 8:31

मत रहो नाराज अपनो से,
ये दौर नही नाराजगी का।।
गर हो सके तो माफ कर दो उनको,
जिन्होंने दिल दुखाया हो कभी तुम्हारा।।
बस कैसे भी बीत जाए ये मंजर मौतों का
बहुत मिलेगा समय फिर से गिले शिकवे रखने का

-


23 MAR 2021 AT 21:22

हमने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर दी
तुम्हे तो हमने अपना सब कुछ माना था और तुमने
तो हमसे हमारी सांसे ही छीन ली..!

-


19 MAR 2021 AT 21:19

अरे सवाल ये नहीं कि आपने हमारा हाल नहीं पूछा,
अब तो वो आंखों का सैलाब भी सुख गया है,
सवाल तो ये है कि आपने हाल पूछने में बहुत देर कर दी ।

-