ieri
erai
-
यूं तो सब हैं,,,,पर ना जाने क्यों
एक तेरी कमी ने मुझे तन्हा कर दिया।।।।।-
कुछ लिखी कविताएं,
कुछ योजनाएं,
कुछ भरी कॉपी,"
जानते हो इनका क्या मोल लगाया गया
रद्दी के चंद टुकड़े जो नौ रुपए किलो में बेचे गए..
मेरी जिंदगी का मोल?
' नौ रुपए'।, ".....
..
-
She dreams to have a trophy
but nightmares were to conquer the competition.
She dreams to have a pretty penny
but nightmares were to get a good job.
She dreams to have a loving husband
but nightmares were to get a wrong person.
She dreams to have a well settled life
but nightmares were how to achieve it.-
काश हम भी ये लहरें होते,
छोर पर छछले, बीच से गहरे होते,
मुश्किलों से ऐसे ही टकरते,
जैसे ये टकर्ती है,
चाँदिनी रातो में वैसे ही बिफरते,
जैसे ये बिफरती है,
उतनी ही दूर तक जाते
जितनी ये जाती है,
उठते, गिरते, रुकते
जैसे ये कर पाती है,
काश हम भी ये लहरें होते,
छोर पर छछले, बीच से गहरे होते।-
I used to say that I am happy
But the real thing was you were happy...-
Before meeting uh things were beautiful☺ but after falling in luv❤ with uh things became more beautiful😍😊😋
-
जब टूट रही थी उम्मीदें मेरी, तब तुम कहाँ थी,
उड़ गई थी जब नींदे मेरी, तब तुम कहाँ थी!
हताश हो चला था मन, अनदेखा जब किया था तुमने,
ठुकराकर मुझको, एक सदमा दिल को दिया था तुमने।
भुला चुका हूँ मैं तुझको, सब ज़ख्म भर लिए हैं मैंने,
हर बुरे पल उस अतीत के, सब दफ़न कर दिए हैं मैंने।
-
Don't know how suddenly we get sad due to all random thoughts.
We wish to have that person at that moment of time, where our mind goes blank and we are just physically present.
Wish you were here with me now. 🙁
Miss you 👻-