या अल्लाह या फिर राम-राम कह दिजे🙏
पर जरूरत पड़ी तो साथ खड़े रिजे✊
ये देश किसी राजवंश का खिलौना नहीं है साहब
ये किसान का महकमा है यही बात रट लिजे!
@योगेश यादव ज. न. वि. देवास-
इस शहर में सड़को पे प्यार होता है
एक के प्यार में दुजे का प्यार खोता है
मेरे गाँव में कुटियों में प्यार होता है
तेरे शहर में जुतियो से प्यार होता है
अरे ! ये हवस है या इश्क़ है ?
आज तक नहीं समझा "योगी "
सच्चा प्यार भी,
जाने कितनो के साथ सोता है!
#yogeshyadav #wenavodayan-
तुम्हारी सारी करतूतो पर,
हमारा मौन हावी है!
हमारा मौन है फिर भी,
न जाने कौन हावी है? 🤔🤔-
कब तक सहता रहता मैं भी,
कुछ ना कुछ तो कहता मैं भी,
उड़ते उड़ते रोज सोचता,
काश जमीन पर चलता मैं भी,
और रोज मौत मरने से बेहतर,
एक मौत तो मरता मैं भी !
कब तक सहता रहता मैं भी.....
#yogeshyadav #wenavodayan-
वो ज़हर दे तो आप हँस-हँस के पीजे
दिन-रात, सुबह-शाम, हर घड़ी उसीको दिजे
अरी! बेशक, इश्क़ तो सच्चा ही करना है
पर बस लड़की की जगह वतन रख लिजे !
@योगेश यादव ज. न. वि. देवास-
मेरी साँसों में ,
रमी बसी कोई वृंदा है,
बस इसी बात पर,
मेरा पूरा गाँव शर्मिंदा है,
खैर चाहे कुछ भी,
कहे फिर जमाना मुझे,
पर मेरे दिल में,
मेरा गाँव अभी तक जिंदा है!
-
तीस बीत गई सोने में
दस बीत गई खाने में
इतने साल तक पड़ा रहा तू
छोटे से मैखाने में!
दस बीत गई रुठने में
दस बीत गई मनाने में
ना समझी पर अड़ा रहा तू
दुसरो को समझाने में !
दर दर भटका,उल्टा लटका
उस पत्थर को रिझाने में
थोड़ा सा बस वक्त तो देता
असली नेकी कमाने में !
चंद बीत गई हवानों में
और चंद बीती श्मशानो
इतना पैसा बांटता मेरे भाई
झुग्गी के भगवानों में!
बची कुची दुखड़े रोने में
बाकी बची दिखाने में
थोड़ा सा तू साथ तो देता
दुखियों को हँसाने में !
@yogeshyadav #wenavodayan
-
दोस्तों के लिए थोड़ा टाईम नहीं
करते हो रात भर किससे तुम गुफ्तगू ?
@ योगेश यादव-
तेरी जुल्फे बिखर रही तो मैं इनको सँवार दुं
इश्क़ का रंग चढ़ रहा तुझे जी भर के प्यार दुं
हाँ,
ये उमर ही है इश्क़ की ,पर नहीं मानता "योगी"
वतन की बात पर तो मैं ये पूरा इश्क़ हार दुं !
@योगेश यादव ज. न. वि. देवास
-
मौला है मेरी ख्वाहिश
इतनी सी बना देना
जब साज- सवारी हो
तो पूरा देश बराती हो !-