किसी का इंतजार करना भी गुनाह है क्या ?
जिसकी सज़ा हर रोज मिलती हैं......-
Pata nahi ye duriyan kab khatam hogi,
Kese ye raten tere bina kategi.
Kab tu mere karib hoga,
Teri sanse or meri sanse ek hogi,
Pata nahi ye intezar ka ghadi kab khatam hogi.
-
उसने कहा था मिलेंगे इक रोज़,
आज तलक आँखों में इंतज़ार बाकी है।
जाने क्यूँ ये दिल कम्बख़्त थकता नहीं,
क्या और एक मज़ार पे इबादत बाकी है?
कब्र थोड़ी आहिस्ता खोद
अभी भी उसका इंतज़ार बाकी है।-
The moon reminds me
of you.
So beautiful, so bright
and so far away.-
चलो अभी कुछ दूर और चलते हैं
तुम्हारा इंतजार अभी और करते हैं.....-
अज़ीज़ो के लिबास में, सितमगर तमाम मिले।
चलते हुए राहों में, रहबर हज़ार मिले।
रवानगी के दौर में, अस्बाब बेहिसाब मिले।
सांसें गयीं इंतज़ार में, अंत में उनके दीदार मिले।-
अब तो अक्सर थककर सो जाता हूं
किसी के इंतजार में ना जाने क्यों?
पता सबकुछ होता हैं उसका मुझे
फिर भी रहता हैं इंतजार न जाने क्यूं?
अब तो पता भी है उसकी मोहब्बत मुझे
फिर भी याकि होता नही न जाने क्यों?
गिला,शिकवा,शिकायत भी है..
फिर भी मोहब्बत मेरी जां.....
तो सिर्फ तुमसे ही है.........-
बचपन में घड़ी नही थी पर दोस्तों के पास समय था,
अब सबके पास घड़ी है पर दोस्तों के लिए वक्त नहीं है
🥺🥺🥺🥺🥺🥺⏲️⏲️
-
WAITING
is a sing of true love
and patience. Anyone
can say I love you,
but not everyone can
wait and prove it's true-
When you wait for the right time you'll never know when it's already too late......
-