Alas, it was the final moment,
When my mom hurled..
Bringing me alive,
In this open colourful world..
I was being handed to my dad,
Who didn't sleep the whole night..
Smiling and holding me,
Yes I was his only sight..
He kissed my forehead,
Very carefully and very gently..
Though he was strong,
He was getting emotional mentally..
That was my first maiden kiss,
The kiss from my dad..
I wish I could frame it,
If a picture I would have..-
आधा सा मैं, अधूरी हो तुम,
चलो मिलके हम एक शब्द बने।
खोया हूँ मैं, पहेली हो तुम,
संग जुड़ के हम एक अर्थ बने।
(Full Poem in Caption below)-
माँ
न सिर्फ एक शब्द, एक यह अनुवाद है,
न लिख के बता सकू, ऐसा ये एहसास है,
मैं जब भी दर्द में, आह की सिसकी भरता हूँ,
माँ(मैं आ) में हूँ का रट्टा ही तो रटता हूँ,
और मीलों दूर मेरी माँ को सब महसूस हो जाता है,
और उनकी एक दुआ से जीवन महफूज़ हो जाता है।
माँ
जन्म तूने मझे, बड़ा दर्द सह दिया है,
खुशी के लिए मेरी, तूने हर दु:ख का आंसू पिया है,
बचपन से ही मैं, बहुत शरारत करता था,
तेरे हाथ से दो निवाले खाकर ही, मेरा पेट भरता था,
गीले पे खुद सोकर, तूने मझे सूखे पे सुलाया है,
कुछ अच्छा कर्म किया होगा, तभी तो मैंने,
तुझे माँ स्वरूप पाया है।
माँ
सूरज की सेक से पहले, तू उठा करती है,
झाडू, पोछा, टिफ्फन, पानी की बोतल तक भरती है,
पूरा दिन काम तू कर, फिर भी कभी नही थकती है,
रात को 11बजे, मेरे आने तक तू जगती है,
कैसे जाऊ मैं मंदिर, जब देवी तुझमें बस्ती है,
तू है मेरे साथ जो माँ, तभी तो मेरी हस्ती है।
माँ
न मैं नंदलाल, न ही श्रवण कुमार हूँ,
न ही राम नाम सा दीपक, न कोई राजकुमार हूँ,
तू नही तो क्या है जग में, सब सूना और बेजान है,
तुझसे ही है जीवन मेरा, तुझमें ही तो प्राण है,
तेरी हर मुस्कान से माँ, मेरी तरक़्क़ी एक कदम चढ़ती है,
हर सुबह तेरे पाओं छूकर ही, मेरी ज़िंदगी आगे बढ़ती है।-
Kafan me sir chupate hai wo log..
Jo jeene ka hosla nahi rakhte..
कफन में सिर छुपाते है वो लोग,
जो जीने का हौसला नही रखते।-
भोली थी, बड़बोली थी,
वीरों ने जंग जब खोली थी..
अंग्रेज़ो की कमर तोड़ती,
क्रांति-कारियों की वो टोली थी..
सीने पे खायी गोली थी,
पर हिम्मत कभी नहीं छोड़ी थी..
अंग्रेज़ो को औकात दिखती,
भगत-सुखदेव की जोड़ी थी..
राजगुरु ने भेष बदल,
आँखों में धुल जब झोंकी थी..
अंग्रेजी उच्च न्यायालय में जाके,
खेली बारूद की होली थी..
फिर खुद का आत्म-समर्पण कर,
लेहर जो आज़ादी की घोली थी..
जिस दिन चढ़े वो फ़ासी पे,
चमकती आँखों से, माँ भी उनकी रो ली थी..
यारो! माँ भी उनकी रो ली थी,
ऐसी तीनों की टोली थी, ऐसी तीनों की टोली थी।-
°•°•° People Say °•°•°
There are two sides of a Coin
But reality always lie where the two sides meet.
-
The mother never knew,
For whom she is restlessly loving sour taste of pickle,
His language will turn sour against her,
When he will grow up.
-
#CityLife #JourneyInABus
He was sitting dull faced, looking towards another kid having his meal. His eyes were tempted to have something, not the meal, nothing from that kid, but something else that too from everyone around. A sudden push on the brakes and he fell off the chair. I gushed to help him out. He smiled and said "Thank you Sir, people like you are my hands".
That day I realised, no one is handicapped until and unless we leave them to. Just like joining hands together gives us strength, similarly giving hands to the needy give them Life.
Think about it.
-
She was running away from Life in such Speed,
That she finally left her Cancer behind..!!-