QUOTES ON #VISHALBHARDWAJ82

#vishalbhardwaj82 quotes

Trending | Latest
28 SEP 2020 AT 10:14

सब्र रखो मै सारी यादें समेट कर ले जा रहा हूं,
तुम फिक्र ना करो मै तुमसे बहुत दूर जा रहा हूं !

अब जिक्र ना करना कभी मेरा अपने चाहने वालो से,
मैं अपनी जान तुम्हारे पास गिरवी रख कर जा रहा हूं !!

-


2 OCT 2020 AT 16:22

एहसाह
गले में एक दूसरे के हाथ अब भी है,
मन से एक दुसरे का साथ अब भी है !

इन दूरियों से ना कभी होंगे हम एक दुसरे से दूर,
एक दिन वक्त भी मिलाने को हो जायेगा मजबूर !!

-


31 OCT 2020 AT 11:36

कैसे किसी से इतनी मोहब्बत कर लेते हैं लोग,
टूटे पंखों से भी आसमां को पार कर लेते हैं लोग !

जिनके साथ होने से ही कभी पूरे हुआ करते थे सपने,
ऐसे बीच राह में छोड कर कैसे आधा कर देते हैं लोग !!

-


22 NOV 2020 AT 13:48

बेवजह बेवफाओं को याद ना करेंगे,
इतना कीमती वक्त खराब ना करेंगे !

मिला देंगे आंसुओं को पानी में अब हम,
बेवजह यादों को अब आंखो में ना भरेंगे !!

-


20 NOV 2020 AT 11:54

मिलना ना मिलना सब किस्मत की चाल है,
पर तुम्हारे साथ गुजरा हर वक्त बेमिसाल है !

-


1 OCT 2020 AT 9:13

कुछ इस अंदाज से तुमने मेरी मोहब्बत का सौदा किया,
इश्क़ में ना तुमने साथ दिया ना किसी और का होने दिया !!

-


21 JAN 2021 AT 10:56

शहद से भी मीठी
आवाज थी जिसकी,
याद आती है अभी भी
गहरी रातों में उसकी !

-


4 JAN 2021 AT 14:06

चलो फिर से वो अजनबी सी मुलाकात करते हैं!
तुम आओ तो जिंदगी की नयी शुरुआत करते हैं!!

-


25 DEC 2020 AT 10:28

आज सारी रात सोया नहीं हूं मैं,
मिलने की आस में रोया नहीं हूं मैं!

चलो फिर से पुरानी बातों को याद कर लेता हूं मैं,
काफी दिन हो गए तुम्हारी यादों में खोया नहीं हूं मैं!!

-


4 DEC 2020 AT 21:23

तेरे साथ ना होने से बस इतनी सी कमी है !
मैं लाख मुस्कुराना चाहूं पर आंखों में नमी है !!

-