सब्र रखो मै सारी यादें समेट कर ले जा रहा हूं,
तुम फिक्र ना करो मै तुमसे बहुत दूर जा रहा हूं !
अब जिक्र ना करना कभी मेरा अपने चाहने वालो से,
मैं अपनी जान तुम्हारे पास गिरवी रख कर जा रहा हूं !!-
एहसाह
गले में एक दूसरे के हाथ अब भी है,
मन से एक दुसरे का साथ अब भी है !
इन दूरियों से ना कभी होंगे हम एक दुसरे से दूर,
एक दिन वक्त भी मिलाने को हो जायेगा मजबूर !!-
कैसे किसी से इतनी मोहब्बत कर लेते हैं लोग,
टूटे पंखों से भी आसमां को पार कर लेते हैं लोग !
जिनके साथ होने से ही कभी पूरे हुआ करते थे सपने,
ऐसे बीच राह में छोड कर कैसे आधा कर देते हैं लोग !!-
बेवजह बेवफाओं को याद ना करेंगे,
इतना कीमती वक्त खराब ना करेंगे !
मिला देंगे आंसुओं को पानी में अब हम,
बेवजह यादों को अब आंखो में ना भरेंगे !!-
मिलना ना मिलना सब किस्मत की चाल है,
पर तुम्हारे साथ गुजरा हर वक्त बेमिसाल है !
-
कुछ इस अंदाज से तुमने मेरी मोहब्बत का सौदा किया,
इश्क़ में ना तुमने साथ दिया ना किसी और का होने दिया !!-
शहद से भी मीठी
आवाज थी जिसकी,
याद आती है अभी भी
गहरी रातों में उसकी !-
चलो फिर से वो अजनबी सी मुलाकात करते हैं!
तुम आओ तो जिंदगी की नयी शुरुआत करते हैं!!-
आज सारी रात सोया नहीं हूं मैं,
मिलने की आस में रोया नहीं हूं मैं!
चलो फिर से पुरानी बातों को याद कर लेता हूं मैं,
काफी दिन हो गए तुम्हारी यादों में खोया नहीं हूं मैं!!-
तेरे साथ ना होने से बस इतनी सी कमी है !
मैं लाख मुस्कुराना चाहूं पर आंखों में नमी है !!-