ये तेरा हौसला है माँ ❤
खवाबों को पूरा करने के लिए एक मंजिल की तरफ बढ़ा हूँ
और जब भी थककर बैठता हूंँ
पापा ❤के संघर्ष को याद करके ही थकान दूर करता हूँ
जब भी उस शहर जाता हूँ
तुझे बहुत याद करता हूँ
पर जब तेरी तस्वीर देखता हूँ
तुझे पास महसूस करता हूँ
बटुए मैं आज भी महबूब की नहीं,
तेरी ही तस्वीर रखता हूँ
वो तेरी तस्वीर की जगह है,
ऐसा मैं समझता हूँ
न जाने क्यों लोग चार दिन की मोहब्बत के लिए
माँ बाप का प्यार भूलकर उनसे दूर चले जाते हैं
पर माँ मैं तो तेरे बिन एक पल भी जी नहीं पाता हूँ-
पापा शब्द नहीं है मेरे पास आपके संघर्ष के
मेरी खुशियों के लिए अपनी खुशियां दबा दी आपने
खुद के दर्द छुपा के मुझे खुशियां दी आपने
खामोश रहकर बहुत सी जिम्मेदारियां निभाई आपने
तपती धूप में खुद को जलाया है आपने
बहुत सी दिक्कतें झेल कर भी हर पल मुस्कुराए हो आप
मेरे सपने खरीदने के लिए न जाने कितनी रातों की नींद गंवाए हो आप
जब धूप लगी तो छाता बन कर आए हो
जब भी मैं गिरा तो प्यार से उठाने भी आए हो
मेरी खुशी आप, मेरा खुदा आप, मेरी तकदीर आप,
मेरा फरिश्ता आप
Love you papa❤❤❤🙏
-
खुदा उन माँ बाप को खुश रखे
जिनकी संतान खुद की तरक्की के लिए
उन्हें छोड़ कर चले गए
-
जनाब, मतलब के रिश्ते रखने वालों की आंखों में,
ना शर्म होती है और ना पानी
वे करते हैं सिर्फ अपनी मनमानी-
एक मुद्दत से हम भी कर रहें हैं मिलन का इंतजार
बस तुम्हें याद करके दे रहें हैं दुआएँ हजार-
मेरी खुशी के साथ-साथ मेरे दुख को भी बांटता है
हर कदम हर मोड़ पर मेरा साथ निभाता है
तुम जैसा दोस्त नसीब वालों को मिलता है
तेरे साथ बिताया हर लम्हा याद रहता है
तेरे चेहरे पर हर वक्त खुशियां ही आए
इस संसार को अपने मीठे सुगंधित बोलों से महकाए
तुझे खुशियों का खजाना मिले
जो सपने देखे वह आशियाना मिले
तेरी मेहनत से सारा जमाना जले
तेरी सफलता का ऐसा नजारा मिले
खुशियों के समंदर के सारे मोती तुम्हारे हो
अंधेरों लड़ने के लिये जुगनू सा हौसला हो
वो कॉलेज की बाइक वाला सफर बहुत याद आता है
और हां वो OLX का सफर भी बहुत कुछ कहता है😅-
ख्वाब देखना सिखाया माँ ने
इन्हें पाने के लिए मेहनत करानी सिखायी माँ ने
जब थक कर बैठा तब हिम्मत दी माँ ने
जब दुनिया ने रंग बदल लिया, तब साथ दिया सिर्फ माँ ने...
जब शहर की तरफ बढ़ा जिम्मेदारियां को लेकर
तब चौकन्ना किया माँ ने
घर से निकला तो आशीर्वाद दिया माँ ने
भूखा ना रहूं इसलिए साथ में रोटी पैक की माँ ने
गांव लौटा तो खीर खिलाई माँ ने
बीमारी हुआ तो दवाई दी माँ ने...
तेरा शब्द ही जिंदगी है माँ
तेरा शब्द ही प्रेरणा है माँ
पूरी दुनिया से ज्यादा जानती है माँ
तेरे नाम से बड़ा कोई शब्द नहीं है माँ
बिना स्वार्थ के प्रेम करती है माँ...
मैं भूला नहीं हूँ वो बचपन के दिन माँ
जब विद्यालय के टिफिन में पर्ची डालती थी ☺
-
तुम चले जाना दूर हमसे
हम तो चाहते थे तुझे दिल से
दिल ये मेरा आज भी कर रहा है तेरा इंतजार
इंतजार है उस मोड़ पर जहाँ मिले हम पहली बार
-
कुछ रिश्ते दिल से बनते हैं, और बहुत खास होते हैं
अपने से होते हैं, दिल के पास होते हैं
उनके बिना हम, उदास से होते हैं
दूर चाहे कितने ही हो, पर पास महसूस होते हैं
उन्हें खुश देखकर, हम भी खुशमिज़ाज होते हैं
पर जब वो दु:खी रहते हैं, हम भी उदास होते हैं
ऐसे रिश्ते जिन्हें मिलते हैं, वो बहुत खुशनसीब होते हैं
ये रिश्ते अनकही बातें भी समझ जाते हैं
ये रिश्ते खामोशी भी पढ़ लेते हैं
-
एक ख्वाब लेकर चला हूँ
एक मंजिल का मुसाफिर बना हूँ
अंदर ही अंदर बहुत मरा हूँ
सुकून के लिए भटका हूँ
थक सा गया हूँ
पर हिम्मत नहीं हारा हूँ
एक बहुत दूर सुकून की चिंगारी मिली है
उस चिंगारी को आग में बदलना चाहता हूँ
बहुत शोर सुन लिया इस शहर का,
एक शांत सा वातावरण चाहता हूँ
-