कुछ लोग आपके भोलेपन का फायदा उठाकर अपना काम निकलवा लेते हैं।
लेकिन वो बदले में आपकी मदद कभी नहीं करते, किसी भी विकट परिस्थिति में नहीं करते।
ऐसे लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए आपसे जुड़े होते हैं,
वो सिर्फ अपना उल्लू सीधा करते हैं।-
8 OCT 2024 AT 20:34
11 DEC 2021 AT 12:58
दर-ओ-दरख़्तों, रीती-रिवाज़ों,
इन्सानी शक्ल-ओ-सूरत की
पैमाइश के आगे मैंने चुना तुम्हें!
ये जानते हुए कि बग़ावत करनी पड़ती है
ताउम्र, दिल-ए-अजीज का होने के लिए!-