The blackboard
appears to be
darkness.
But in fact it is
illuminating
many lives.-
"बातें, मुलाक़ातें, फिर बातें; उसके बाद धोखे, और बाद में रोते — फिर क्यों चाहिए मुलाक़ातें?"
-
सुना है रावण इतना बूरा नहीं था।
लेकिन धर्म-कर्म भूले
सर्वशक्तिशाली होने का
घमंड सर पर सवारे था।
जो धर्म अधर्म के युद्ध में
चकनाचूर हो गया था।
-
कितने ही शब्द बिखरे पड़े हैं
मन में जो सहीं ढंग से काग़ज़
पर उतर आए। तो जिंदगी को
जीने के मायने मिल जाए।
और ये नाचीज़ जिंदगी की
एक खुबसूरत कविता बन
जाएं।-
किरदार ख़ूबसूरत होवे तो
जिवन भी खुशहाल पावें है
चेहरे तो बदलेंगे महेंगी दवाईयों से,
किरदार ना बदले है कोई वैद्य-हकीम से,
तुमको खुद को रखना है,
उसको अपने अल्फाज़ों- हरकतों से नित संवार के
किरदार खुबसूरत होवे तो
जीने के मायने भी मजेदार होवे हैं।-
जहाँ ना कोई साथी है,
ना कोई सारथी।
इस पथ पर चलना है,
अकेले ही सफ़र करना है।
हर मुसीबत से भिड़ना है,
संघर्षों का डटकर सामना करना है।
खामोशियों को साथ लेकर,
हौसले से आगे बढ़ना है।
एक दिन मंज़िल मुस्कुराएगी,
और कामयाबी शोर मचाएगी।
-
हर बार बेवफ़ाई कों बेवफ़ाई
का नाम ना दो दोस्तों,
कभी कभी दुनियां दारी से
समझौता भी करना पड़ता है।-
ख़ामोशी और सब्र का
तालमेल कर
ख़ामोश रहकर मेहनत कर
संयम रख, सब्र कर
एक दिन तेरा भी आयेगा, और
तेरी मंज़िल पर तू पहुंच जायेगा
उस दिन का तू इंतज़ार कर
चारों ओर बस तेरी कामयाबी का
ही शोर रहेगा।-
डर से न डरो
निर्भयता से आगे बढ़ो
डर तो केवल मन की एक स्थिति है।
उस स्थिति को काबू में करो।
मन के अंदर निर्भयता की
स्थिति को उत्पादित करों।-