कितने खूबसूरत बन जाते हैं
जिन्हें पता नहीं हम खुद बनाते हैं या वो भी जिंदगी में पहले से बन कर आते हैं,
बस उन रिश्तों को निभाने वाले "दोस्त" कहलाते हैं।-
क्यूँ तू इतना याद आता है,
जब मेरी हर तकलीफ़ में
सिर्फ़ मेरा परिवार ही मेरे साथ होता है।😔-
कितनी छोटी सी गलती थी तेरी,
बस एक झूट।
लेकिन
ऐसा लगता है मानो
ये एक झूट
अपने ही आप में न जाने
कितने झूट समेटे था।-
हर दिन, हर महिने और हर साल आप याद आते हैं और आएंगे,
लेकिन क्यूँ नहीं कभी आप हमारी इस छोटी सी दुनिया में वापस आएंगे ।
😥miss u dadu dadi😥-
एक पल में खुश तो दूसरे ही पल उदास हो जाते हैं,
ये आशिक भी अजीब होते हैं
दूसरों को ज्ञान देते देते,
खुद टूटे हुए दिल के दर्द से रो जाते हैं ।-
अपनी गलती छुपा कर,
दूसरों को सुनाना तो सबको आता है।
लेकिन सच को सुनना
न जाने क्यूँ लोगों को बुरा लग जाता है।-
a happy morning and not just a good morning. Every day is a celebration that you got from your life. So enjoy it with happiness and positivity😇😇💕💕
-
Ek jhoot kitna kuch badal deta hai.
Na jaane kitne Rishte or
Na jane kitne haqh badal deta hai.-