Vaccinate with hard work and create a strong base today to prevent yourself from falling sick of insecurity tomorrow.
-
वैक्सीन लगवाया हमने
वैक्सीन लगवाया हमने अपना कर्तव्य निभाया हमने।
कोरोना से लड़ने का हिम्मत पाया हमने।
खुद को तो बचाया ही दूसरों की सुरक्षा का बीड़ा भी उठाया हमने।
समाज के एक अंग होने का अधिकार पाया हमने ।
थोड़ा सा दर्द पाकर भी
अगर जान से जान बचाया हमने,
देश का सच्चा नागरिक खुद को बनाया हमने।
वैक्सीन लगवाया हमने अपना कर्तव्य निभाया हमने।
आत्मविश्वास तो पाया ही पाया
अपने आप को ताकतवर फील कराया हमने।
वैक्सिंग लगवाया हमने अपना कर्तव्य निभाया हमने।
कोरोना को मार भगाया हमने।
खौफ पर विजय पाया हमने।
फोटो खिंचवा कर स्टेटस लगाया हमने ।
फेसबुक पर भी उसे चढ़ाया हमने ।
सोशल अप्रूवल तो पाया ही पाया
सर्टिफिकेट का भी प्रमाण पाया हमने।
आशा की किरण जगाया हमने।
आत्म प्रेरणा पाया हमने।
लोगों को जागरूक बनाया हमने।
विज्ञान और वैज्ञानिकों के कौशल को ऊंचा उठाया हमने।
उनके हिम्मत और हौसले को बढ़ाया हमने।
वैक्सीन लगवाया हमने अपना कर्तव्य निभाया हमने।
-