“Purple is the last of
the Rainbow Colors,
so it means I will
Love and Trust you
for a Long Time”
~Kim Taehyung-
तेरे लिए जिंदगी कुछ बदल सी गई,
आंखों में नमी कम खुशियां बढ़ गई,
तुझे एहसास भी नहीं तू मेरे लिए क्या है,
पहले आदत फिर जरूरत और अब जिंदगी बन गई-
उसके रिश्ते को अभी, निभाना भी है..!!
दर्द भरे दिल को अभी, छिपाना भी है..!!
किये है जो वादे, भर हाथो से..!!
उस वादे को अभी, निभाना भी है..!!
हुई खता, जो कर ली मोहब्बत..!!
नए रिश्ते(दोस्ती) को अभी, निभाना भी है..!!
बड़ी नाजुक सी है, इस रिश्ते डोर "V. J."..!!
गम भी है, और अभी, मुस्कुराना भी है..!!
उसके रिश्ते को अभी, निभाना भी है..!!
दर्द भरे दिल को अभी, छिपाना भी है..!!-
Don't fight with
your friends....
Your life will fill only
with sadness..
No more happiness
extends...-
हर ख्वाब पूरा होगा,
बस ख्वाब के लिए तैयार हो जाओ,
जल्दी से कुछ नही मिलेगा,
लेकिन कोशिश हमेंशा करते रहो,
हर ख्वाब जरूर पूरा होगा ।-