QUOTES ON #UTTAMANDPEN

#uttamandpen quotes

Trending | Latest
2 JUL 2020 AT 20:41

टूटते हैं आसमां से तारे भी
फिर तुम्हारा दिल, सनम क्या चीज़ है

ये मुहब्बत ही सिखाती है यहाँ
क़त्ल औ' क़ातिल सनम क्या चीज़ है

-


2 JUL 2020 AT 11:22

लिखी क़लम ने ग़ज़ल वो, फ़क़त जवानी पर
जिसे कभी न समझ पाया बचपना मेरा

-


1 JUL 2020 AT 18:40

"नहीं हूँ मैं तेरे क़ाबिल, नया तू ढूँढ ले आशिक़"
मुझे यूँ, छोड़कर जाना सनम अच्छा बहाना है

-


30 JUN 2020 AT 22:57

चलो रे ना-ख़ुदा, मुझको समंदर पार जाना है
जहाँ पर दूसरी लहरों, फ़िज़ाओं का ठिकाना है

कि लहरें चूमती जिसको, हवाएँ गुदगुदाती थीं
वहाँ दश्तों का है डेरा, फ़क़त साहिल बेगाना है

-


29 JUN 2020 AT 0:09

न बुझ पाई मेरी ये प्यास, बस इक बूँद भर पीकर
वो बारिश है अग़र, तो क्यों मेरा ख़ाली पैमाना है

-


6 JUL 2020 AT 16:07

नर्म मेरी भी ज़िन्दगी होती
ओढ़नी की अग़र होती छाया

देख ज़ालिम कि क्या हुई हालत
धूप में जल गई मेरी काया

-


18 JUL 2020 AT 17:22

ओ नसीब को रोने वाले, जा ख़ुदा से कह
वो नसीब में तेरे क्यों 'फ़ज़ल' नहीं लिखता

क्यों नहीं लिखा है उसने गुलाब कीचड़ पर,
और क्यों ख़ुदा मिट्टी पे कमल नहीं लिखता

-


28 JUN 2020 AT 0:06

सजी महफ़िल सितारों की सड़क पर
धरा पर था, मेरा महताब आख़िर

-


23 JUL 2020 AT 11:39

स्याह मेरी क़लम से निकलता गया
मैं क़लम को क़लम मुझको लिखता गया

ये जुनूँ से बदलकर हुआ शौक़, फ़िर
शौक़ मेरा सुकूँ में बदलता गया

-


24 JUL 2020 AT 13:52

मुझे सब देखते ही रह गए, आख़िर टशन में था
मेरे बालों पे माँ ने आज कँघा जो फिराया था

नज़र अब क्या लगेगी दोस्तो मुझको सनम की भी
मेरे माथे पे टीका, माँ ने काजल का लगाया था

-