#Death Anniversary of Utkalmani Gopbandhu Das
#17June
उत्कलमणि (Jewel of Utkal i.e. Orissa)
खिताब से सम्मानित पंडित गोपबंधू, उड़ीसा के महान ज्ञानी,
जिन्होंने देखा एक ओडिया बोलने वाले राज्य का सपना,
उस समय मिलने वाला था ये भाग बंगाल रियासत में,
पर उन्होंने दिलवाया इसे एक प्रथक राज्य का दर्जा,
इनके अख़बार, निबंध और कविताओं ने बहुतों के मन की अंतरता छूई,
इनकी जीवनी "बंदीर आत्मकथा"( Prisoner's Autobiography )
जन सामान्य के बीच खूब लोक चर्चित हुई,
अंग्रेजों के समय ये विधान परिषद का हिस्सा भी रहे,
बाद में ये लाला लाजपत के लोक सेवा मंडल
(Servants of the People Society) के भी उपाध्यक्ष रहे,
और आज भी चालू है इनका खोला "सत्यवादी वन विद्यायल",
इनके छुआ छूत, विधवा विवाह, अधिकार व कर्तव्य,
महिला शिक्षा और गरीब व तिरस्कृत वर्ग के लिए किए संघर्ष ने
इन्हें उड़ीसा (उत्कल प्रदेश) ही नहीं भारत में भी अमर कर दिया,
आधुनिक ओडिशा के शिल्पकार, ऐसे महापुरुष,
समाज सेवक व सुधारक ने जन्म लेकर, इस धरती को धन्य कर दिया...-
18 JUN 2021 AT 19:31
9 OCT 2020 AT 8:50
Happy gopabandhu jayanti
(Jewel of utkal) Utkalmani Pandit Gopabandhu Das-