ना वो मेरे घर आते ,ना हम उनके घर जाते,
मगर इन एहतियातों से,ताल्लुक़ मर तो नहीं जाते!-
प्यार की बात...?
जिनको पाला था हमने मुहब्बत से वो
आस्तीं से निकलकर डराने लगे
काम 'आयुष' आता रहा जिनके भी
आज आंखें सभी वो दिखाने लगे
Read my Caption's-
सुनो , उसके आने की कोई ,
खबर थी क्या "आयुष''
या हवाएं , उसकी खुशबू से ,
मुझे गुमराह कर रही है ।-
بند آنکھوں میں تیرے خوابوں کے سوا اے صنم
دل نہیں مانتا میرا کچھ اور بھی ضروری ہے
Band aankho me Tere khuwabo ke siwa ai sanam
dil nahi maanta mera kuch or bhi zroori hai,
✍️رائٹس۔ناعمہ اصلاحی-
प्रेम-धन...¿
उर बसा प्रेम मनमोहन का, मीरा की धन धन वाणी भई।
जब प्रेम रतन सा धन पाया, राधा बृजराज की रानी भई।
Read my Captions...?-
तस्वीर-ए-तसव्वुर......
कल रात तसव्वुर में, मुझे उसकी तस्वीर दिखी,
जो ख्वाबों में ना सोचा था, वैसी उसकी तस्वीर दिखी।।
Read My caption's-
अधूरे हम अधूरे रह गए तुम
बस यही दास्तां है हमारी महोब्बत की !-
तेरा ग़ुरूर तुझको लापता कर देगा
सारी हसरतों को सांवला कर देगा एक दिन,
तेरा ग़ुरूर तुझको लापता कर देगा एक दिन।
तू मत उड़ा चिंगारियां मानवता के दामन पर,
ये वक़्त बदल कर हादसा कर देगा एक दिन।
Read my Caption's-
कविता: तड़प
याद में उसके सारे पल गुजर गए
जैसे प्रेम फाग के सुहाने रंग उतर गए।।
Read my Captions…?-