Ek teri tasbir hai,
Jo mujhse hazaron baatein karti hai,
Aur ek tum ho ,
Jo hamesha gumsum se rahtee ho.....-
वक्त की बात मत कर पगले वक्त सबका आता है
यही वक्त राजा को रकं और रकं को राजा बना देता है-
वजह बेवजह मत
उदास रहिये जनाब
आप खुद में बेमिसाल है
इस बात पर विश्वास कीजिये-
याद नहीं करते हैं वो
जो बिताए वक़्त तुम्हरे साथ
उन लम्हों के साथ गुज़र रही है
ज़िन्दगी मेरी !!-
ग्रहण तो सुरज और चांदको भी लगता है
फिर ये वक्त , लोग और नसीब क्या चीज है जी..!!-
वो दोस्त नहीं भाई है
वो हर मुसीबत में मेरे साथ रहता है
जब-जब मैं कोई गलत चीज़ करता हूँ
तो वो बड़ा भाई बन जाता है
उससे आज भी जब बात करता हूँ
वो आज भी मेरे गली देने पर
मुझे डांट लगा देता है
मेरे दोस्त तू कितना प्यारा और सच्चा है
लव यू मेरे भाई !!!-
ये दोस्ती
बस नाम की नहीं
जान से बढ़कर है
माना हमारी दोस्ती भगवान
श्री कृष्ण और सुदामा की तरह नहीं
पर हाँ
जय वीरू से कम भी नहीं है
लव यू मेरे भाई❤ !!!-
अगर तुम मुझे अकेला कर गए, तो
तुझे खुद से कैसे दूर करेंगे
तेरी यादों को कैसे भुला पाएंगे
हर एक-एक लम्हें याद आएंगे
मैं तो ज़िंदा रहूँगा, पर
एक ज़िंदा लास सा बन जाऊंगा !!-