जब उसकी रजा ही नहीं शामिल
तो कैसे उसे खुदा से मांग लूं 😥-
हर वक्त मेरे जहन में रहती है
और हमसे कहती है
तुम अब भी सिर्फ मेरे हो
तुम अब भी सिर्फ मेरे हो 😥-
पराया धन होकर भी कभी परायी नहीं होती है
इसीलिये शायद किसी बाप से हंसकर बेटी की बिदायी नहीं होती ..! 😥-
इन्तजार है इस दीवाली तो सिर्फ तुम्हारा
तुम्हारे आने से रौशन है ये संसार हमारा 😍
-
कुछ रिश्ते ऐसे होते है जो रास्ते अलग हो जाने पर भी
दिल में महक रखना जानते है ! ❣️-
फिक्र करते हो क्यों , फिक्र से क्या होता है ?
रखो महादेव पर भरोसा , फिर देखो क्या होता है
जय महादेव 😊-
जहन में कंपन कर जाती है ,
भूल कर भी भूलना चाहूं तो याद बार बार आ जाती है
उसकी परवाह में मेरा यूं बहक जाना ..
आज भी अचानक से उसका मेरे सपनों मे आ जाना
रहती है अब भी फिकर मेरे बिना होगा वो किस कदर
पर दूर होना भी जरुरी था ,शायद किस्मत में यही लिखा था
-
कई बहते हुये ख्यालों का ठहरा हुआ हिस्सा हूं मैं
तू महसूस तो कर ,
मैं अधूरा ही सही पर तेरा किस्सा हूं मैं !-