QUOTES ON #UMENDRA_BANNA

#umendra_banna quotes

Trending | Latest
21 JUL 2020 AT 7:29

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो
क्योंकि
लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं
हैसीयत पूछते हैं...‼️

-


20 JUL 2020 AT 16:56

तुझे क्या पता तेरे इन्तजार में
हमने कैसे वक़्त गुजारा है
एक बार नहीं हजारों बार
तेरी तस्वीर को निहारा है ....

-


7 NOV 2021 AT 8:37

तुम भी बदल जाओ ना किस ने रोका है!
ये जमाना ही बेकार है तुम को किस ने टोका है!

-


20 JUL 2020 AT 9:33

उस इंसान को कोई नहीं बदल सकता
जिसे खुद की गलती नजर ही नहीं आती

-


21 JUL 2020 AT 18:03

मोहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं ......

-


24 JUL 2020 AT 20:31

रातों को चलती रहती हैं
मोबाइल पर उंगलीयां,
सीने पर किताब रखकर सोये
काफ़ी वक़्त हो गया

-


19 JUL 2020 AT 21:23

मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे
बारिश की बूँद भी अगर उन्हें छू ले
तो दिल में आग लग जाती है

-


8 NOV 2020 AT 9:04

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी !

-


11 NOV 2021 AT 18:00

महज़ एक बूंद का सैलाब हो जाना,

इश्क़ की कशिश है बेहिसाब हो जाना...

-


29 NOV 2020 AT 11:22

Karoge Yaad Ek Din Saath Beete Zamane Ko
Chale Jaayenge Jis Din Hum Kabhi Wapas Na Aane Ko
Karega Mehfil Mein Zikr Hamara Koi To,
Chale Jaaoge Tanhai Mein Aansu Bahane Ko

-