राम से इतिहास है
राम से हर्षो-उल्लास है
त्याग समर्पण धैर्य बलिदान
की परिभाषा सबके पास है
राम आस्था , राम शक्ति,
राम में विश्वास है ,
राम महिमा , राम भक्ति
राम ही उम्मीद का प्रकाश है
मनन में राम,भजन में राम
कर्म में राम,धर्म में राम,
हम सब तो राम के ही दास है ,
परम पूजनीय त्रेता युग से प्रभु
आज कलयुग में , हम सबके पास हैं ,
🙏जय सियाराम🙏
-Satyaprakash (S...p)
-
22 JAN 2024 AT 10:58