वो हमेशा दर्ज़े में अव्वल आने वाली लड़की थी,
ओर में हमेशा आखिर में बैठने वाला लड़का था,,
वो शायद हमेशा किताबों में गुम रहती थी,
लेकिन मैं सिर्फ उसके ख़यालों में गुम रहता था,
वो फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलने वाली थी,
ओर मैं हिंदी मीडियम लड़का था,,
वो गुमसुम रहती ख़ुदमे थी,
और मैं घिरा रहता था उसमें ही,,
कुछ बातें थी उसमे की सब उसे चाहने वाला था,
लेकिन मेरे साथ कुछ भाई जैसे दोस्त थे और आखरी बेंच पर कब्ज़ा था,,
हा लेकिन मैंने कोशिश भी बहुत की कि इज़हार करदु,,
लेकिन मेरा दिल तैयार ना था कि कैसे मैं वापस प्यार करलू,,
मेरे दोस्तों ने मेरा साथ दिया और मेरी तरफ से इज़हार कर दिया,
उसने बताया कि वो किसी ओर की है और बड़ी सादगी से इंकार कर दिया,,
उसकी सादगी मेरे ज़ेहन में कुछ ऐसे घर कर गया,
ओर इसतरह मेरी कहानी का अंत हो गया...
#Asanazamkhan
#Backbencher's_love
#toppergirl
#college_love_story-
24 AUG 2019 AT 23:11