मुझे पसंद नहीं मोहब्बत में मिलावट,,
अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी मेरे देखे....-
उसे मैं क्या, मेरा ख़ुमार भी मिले तो बेरहमी से तोड़ देती है,,
वो मेरे ख़्वाबों में आकर, मुझे तन्हा छोड़ देती है... 😢😢-
इश्क़ रस्मों रिवाज़ क्या जाने ,,
ये तरीके , ये तौर कुछ भी नही ,,
वो हमारे, हम उनके हो जाएं,,
बात इतनी है और कुछ भी नही...-
जब पुकारना हो मुझे ,वो मेरा नाम भूल जाता है,,
उसे इश्क तो आता है ,पर करना भूल जाता है,,
उसे कहना कि मुझे यूँ मुस्कुरा कर ना देखे,,
ये दिल तो पागल है,धड़कना भूल जाता है !-
तुम्ही से मांगनी है आज मुझको माफियां दिल से ,
तुम्ही से सब बताऊँगा, कभी आओ न तुम मिलने,,
के था वो वक़्त बिल्कुल हम जुदा जिस पल को बिछड़े थे,,
वहीं था रुक गया वो पल के जब से दूर तुम हुए,,
चले आओ न तुम मिलने के अब हम जी नही सकते,,
के लेके बेवफाई दिल मे ,अब हम रह नही सकते..-
कितनी मिन्नतें ,कितनी आरज़ू करता हूँ ,,
अब तो सिर्फ तेरी ही जुस्तुजू करता हूँ,,
तूने कहा था तुझे डर है दुनिया के रिवाज़ो से,,
ले आज तेरे नाम अपनी सारी आबरू करता हूँ ...-
इश्क़ के बदले इश्क़ की उम्मीद रखूं क्यों,,
मोहब्बत की है मैंने, कोई तेज़ारत थोड़ी.-
तुम्ही से मांगनी है आज मुझको माफियां दिल से ,
तुम्ही से सब बताऊँगा, कभी आओ ना तुम मिलने,,
के था वो वक़्त बिल्कुल हम जुदा जिस पल को बिछड़े थे,,
वहीं था रुक गया वो पल के जब से दूर तुम हुए,,
चले आओ न तुम मिलने के अब हम जी नही सकते,,
के लेके बेवफाई दिल मे ,अब हम रह नही सकते..-
गीत लिखे भी ऐसे के सुनाये न गए,,
लफ्ज़ यूँ कागज़ पे उतरे के बताए न गए,,
आज तक रखे हैं पछतावे की अलमारी में,,
एक दो वादे जो हम दोनों से निभाये न गए...-