Your smell is like a
forgotten melody
wrapped in warmth—soft,
familiar, and capable of pulling
my soul back to every moment
I've ever felt truly loved...🎶
-
हर लेता है वो
दर्द दूसरों का ख़ुद ग़म
ज़दा होते हुए,
✨✨
इंसान है वो
फरिश्ते जैसा जीता है
दर्द छुपाते हुए...-
एक
ग़म
रहेगा कि
मुकम्मल
कभी
मुलाकात
न हुई
तुमसे,
✨
एक
सुकून
भी रहेगा
कि तुमसे
कभी
बात तो
हुई
थी...-
मत पूछो तुम कब कब याद आते हो,
जब जब सांसें चलती है याद आते हो...
नींद से पलकें होती हैं जब भी भारी,
बनके ख्वाब तुम बार बार याद आते हो...
महफ़िल में शामिल होते है हम जब भी,
भीड की तन्हाई में तुम हर बार याद आते हो...
जब भी सोचा के फासला रखूँ मैं तुमसे,
जिन्दगी बन के सांसों में तुम समा जाते हो...
¿?-
तेरी पलकों की छांव में जो पनाह ले ले,
वो तपती दोपहरी को अब कहाँ देखेगा...
तेरी बातों की मिठास जो ओढ़ ले कोई,
वो ज़माने की करवाहट को कहाँ देखेगा...
तेरी साँसों की महक हो गर साथ उसके,
फिर वो गुलशन के नज़ारों को कहाँ देखेगा...
तेरी हँसी के फव्वारों का सहारा मिले जिनको,
वो भला ग़मों के किनारे को अब कहाँ देखेगा...-
✨
क्या गुरुर करना अपनी अच्छाई पे,
किसी की कहानी में हम
भी तो गलत थे...
¿?-
"दिल से दिल तक का सफ़र
और ये रास्ता..."
✨
कृपया
अनुशीर्षक में पढ़ें 📩-
हर कदम हर पल मेरा दिल आपके साथ रहेगा,
भले हम आपसे दूर सही पर ये आपके पास रहेगा...
शायद हम जिंदगी में कभी आपके हुए या न हुए,
पर हमें आपकी कमी का हर पल एहसास रहेगा...
¿?
💓-
तुम ने ये कैसे मान लिया वो थक कर बैठ गया होगा,
तुम ने ख़ुद अपनी आँखों से वो दीवानापन देखा है...
तुम ने ये केसे सोच लिया के हम हार गए ईश्क में,
तुम ने तो इस दीवाने का चाहत में जुनून भी देखा है...
¿?
💓-