और अगर जिन्दीगी जीना चाहते हो,
तो मुस्कुराना सीखो!!!!-
मेने "जिंन्दगी" से पूछा
सबको इतना दर्द क्यु देती हो,
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया,
मै तो सबको खुशी ही देती हुँ,
पर एक की खुशी दुसरे का दर्द बन जाती है।-
यदि जिंदगी में शांति चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल पर लेना छोड़ दो…!!
-
हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं…!!
-
“किसी व्यक्ति के लिए स्वयं पर विजय पाना सभी जीतों में सबसे पहली और महान है.”
-
दो बातों पर नियंत्रण होना बहुत जरूरी है.,
आमदनी पर्याप्त ना हो तो खर्चों पर और.,
जानकारी पर्याप्त ना हो तो शब्दों पर..!!-
सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमज़ोर करती है
मंज़िलों को हाँसिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते..।
वो आगे बढ़ते है जो सूरज को जगाते है...।
वो पीछे रह जाते हैं जिनको सूरज जगाता है.......
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
-
🙏🏻🙏🏻
इस संसार में प्यार करने
लायक दो ही चीजें है,
एक दुःख और दूसरा श्रम,
दुःख के बिना ह्रदय निर्मल
नहीं होता और श्रम के बिना
मनुष्य का विकास नहीं होता !!-
जो मिला उसमें. ही खुश रहता हूँ...
मेरी उंगलियँ ही मुझे सिखाती हैं
दुनियाँ में बराबर कोई नहीं है....
-