QUOTES ON #THAKURAIN

#thakurain quotes

Trending | Latest
1 AUG 2020 AT 19:27

Baaisa , aap ke taareef me ham kya kahe...
Hamare talwaar bhi aap ke shaamne jhuk jaate hai

-



सुनो ठाकुर साहब,
अधिकार है तुम्हारा,
तुम जब चाहे,
जता दिया करो !

❣️
दुनियादारी मैं,
कम समझती हूँ,
तुम सही गलत,
बता दिया करो !

❣️
कि अल्हड़ हूँ,
मैं थोड़ी सी,
तुम प्यार से यार,
समझा दिया करो !!

-



भर तो लूँ,
मैं अपनी आंखों में,
आपको ठाकुर साहब !


❣️


कि मूंद कर पलके,
मैं फिर दीदार आपका,
जब चाहे कर लूँगी !!

-



एक तरफ़ चाय ठंडी हो रही है,
दूसरी तरफ ठाकुराइन का मिज़ाज गर्म हो रहा !
अब मैं पहले चाय पर ध्यान दूँ,
या अपनी ठाकुराइन के गुस्सा को संभालूँ !!

-



शांत समझदार से,
ठाकुर साहब को !

🍃

इस अल्हड़ चंचल सी,
ठाकुराइन से !

🍃

होना प्रेम तो यारों,
स्वाभाविक ही था !!

-



देख कर आईने में,
ख़ुद को !

तुम मेरी आँखों का तिरस्कार,
करती हो !

यूँ सजा कर श्रृंगार से,
ख़ुद को !

तुम मेरी पसंद पर भी सवाल,
खड़े करती हो !

अब बस करो ठाकुराइन,
तुम भी !

तुमसे प्रेम ही मेरा एकलौता,
काम है !

और अब तुम यार मुझे उसमे भी,
बेरोजगार करती हो !!

-



कहता है,
सुनो ठाकुराइन !

❣️

अपने झुमकों से कह दो,
कि ये जरा हद में रहा करे !

❣️

छू कर गाल तुम्हारे बार बार,
ये सामने मेरे न इतराया करे !!

-



कहता है,
मुझमें ही तो बसी हो तुम !

तुम्हें कैसे न,
पता होगा भला हाल मेरा !

❣️

मैं कितना भी,
करूँ प्रेम तुमसे ठाकुराइन !

मैं जानता हूँ,
तुम्हारा प्रेम ज्यादा है मुझसे !!

-



कहता है,
सुनो ठाकुराइन !

नाम पर श्रृंगार के,
बस काजल लगाना है !

सारे गहनों में से मात्र,
पाज़ेब डाल कर आना है !

इतना ही काफी है,
ठाकुराइन तुम्हारे लिए !

तुम्हें इतने श्रृंगार में ही,
महफ़िल का चाँद बन जाना है !!

-



तुम प्रेम हो,
मेरा,
तुम क्यों नहीं समझते,
यार प्रिये !

तुम बिन जीवन व्यर्थ है,
मेरा,
तुम मान भी लो न,
ये बात प्रिये !

तुम में ही बसा है संसार,
मेरा,
तुम जानते तो हो,
मेरे जज्बात प्रिये !

तुम पर अधिकार होगा मात्र
मेरा ही,
तुम भी कह दो न,
मुझसे यार प्रिये !!

-