QUOTES ON #TARUNSETHI

#tarunsethi quotes

Trending | Latest
22 DEC 2017 AT 0:22

सच्ची बड़ा आराम मिलता है ,
तेरी याद में नींदे हराम कर के ।।

-


14 JAN 2018 AT 22:45

इश्क़-ए-आग ने ऐसी सुलगायी चिंगारी,
धीरे-धीरे 'तरूण' जिंदगी जला दी सारी ।।

-


17 JAN 2018 AT 0:08

तमाम दिन गुज़ार देता हूँ 'तरूण' रात की फिराक मे,
ताकि साया भी बीच न आ सके मेरे और तेरी याद मे ।।

-


8 JAN 2018 AT 23:40

मालूम न था 'तरूण' मोहब्बत का ये अफसाना होगा
दिल कि ख्वाहिशो को इस दिल में ही दफ़नाना होगा ।।

-


23 DEC 2017 AT 21:21

कहीं खिसक ना जाये कम्बल मेरे तन से 'तरूण',
इक इसी फिक्र ने रात भर जगाये रखा मेरी माँ को ।।

-


7 JAN 2018 AT 23:25

आंधिया चलेगी , बवाल मच जायेगा
महफ़िलो मे जब 'तरूण' सच गायेगा ।।

-


21 JAN 2018 AT 0:17

ऐसे नहीं आया लिखने का ये फन तरूण, वो तो मेरा मुकद्दर काम कर गया
बड़ा शुक्रगुजार हूँ उस का जो, जाते जाते वो अपनी यादें मेरे नाम कर गया

-


7 JAN 2018 AT 12:17

सोते जागते उठते बैठते तेरी ही ज़िद्द तरुण
दिल करता है गला घोंट दूँ इस दिल ❤का ।।

-


13 JAN 2018 AT 11:53

मासूमियत तो देखो उसकी मेरे सामने तरूण,
वो मेरे सामने मेरा होने का नाटक करता है ।।

-


2 JAN 2018 AT 20:21

इश्क का दर्जा अब इतना ऊपर उठ गया है तरूण
तेरी बुराई होती हैं जहां, मैं वहां बहरा हो जाता हूँ ।

-