QUOTES ON #SUPPORTTOLGBTCOMMUNITY

#supporttolgbtcommunity quotes

Trending | Latest
1 OCT 2019 AT 9:16

हाँ मैं अपराधी हूँ।।।
अगर एक धर्म का होके सभी धर्मों को मानना अपराध है तो हाँ मैं अपराधी हूँ..
अगर एक देश का होके दूसरे देशों को जानना अपराध है तो हाँ मैं अपराधी हूँ..
अगर केसरिया रंग के महोत्सव मे हरे रंग का चोगा पहनना अपराध है तो हाँ मैं अपराधी हूँ..
अगर किसी के हक के लिए आवाज़ उठाना अपराध है तो हाँ मैं अपराधी हूँ..
अगर हिन्दू मुस्लिम के झगडे मे एक पक्ष के खिलाफ ना लड़ना अपराध है तो हाँ मैं अपराधी हूँ..
अगर अपने प्यारे देश मे माँ, बहिन, या पत्नी होना अपराध है तो हाँ मैं अपराधी हूँ..
और अगर इन सभी के बावजूद सिर्फ अपने आप को समलैंगिक के नाम से पहचाना जाना अपराध है तो हाँ मैं अपराधी हूँ..
हाँ मैं अपराधी हूँ!!
हाँ मैं अपराधी हूँ!!
#supporttoLGBTcommunity
स्वाति जैन

-