अब तो पता भी नही चलता कब आंसू लुड़क कर बिस्तर भिंगो देता है,
पहले कम से कम होश तो रहता था शायद..-
लेहर : एक बार फिर
वही लेहर एक बार फिर आई है,
इंसान को इंसान की अहमियत एक बार फिर सिखाई है,
फर्क उनको नही जो बैठे है मेहलो की शान में,
फर्क उनको नही जो बैठे थे सड़कों या शमशान में,
फर्क तो उसको है जो हमेशा से आम है,
उठ के, गिर के, करता हर काम है,
वह लेहर एक बार फिर आ खड़ी है दो राह में,
जीवन या मरण मिलेगा क्या इस संसार के बाज़ार में..-
अगर तुममें कुछ कमी है तो उसे सही करो,
इसलिए नहीं के किसी और को कमी लगती है,
बल्कि इसलिए के तुम्हे कमी लगती है..
.
अगर खुदके लिए करोगे तो ज़िन्दगी बदल जायेगी,
अगर दूसरे के लिए करोगे तो खुद बदल जाओगे..-
Sometimes its become hard to save yourself,
We might need help of someone else,
Its ok to take help,
Its ok to be weak,
If you are weak it means you have capability to become stronger in every moment..
Love yourself..✌️
Stay happy..🤘-
Sometimes its ok to be afraid because no one knows where to go..
So just chill and stop beating yourself too hard..✌️🤘
Enjoy the moment..🖖-
अब बस दिल भर चुका है,
दुनिया की झंझटों से अब दिल थक चुका है,
कोई तो ला के दे वो सुकून भरी ज़िंदगी,
वो प्यारा सा बचपन वो प्यार भरी थाप की नींद..-