QUOTES ON #SUKRITI

#sukriti quotes

Trending | Latest
15 AUG 2018 AT 14:05

जश्न-ए-आजादी यूँ मना रहे हैं ......
भरे पेट जन-गण-मन गा रहे हैं और
खाली पेट चौराहों पर तिरंगा लिए नज़र आ रहे हैं ..

-


3 JUN 2021 AT 16:28

होती जब भी हसरत, उस रब का दीदार करने की
चूम कर माँ के कदमों को,जमीं पर रब को पाती हूँ

-


26 MAY 2018 AT 17:36

मैं प्रेम पाश में बँधी हुई ,
तुम हर बंधन से मुक्त हुए |

मैं पुनर्मिलन की आस लिए ,
तुम मलय समीर से स्वछन्द हुए |

अनुलेपन सा स्पर्श तेरा,
हर व्यथा मेरी मिट जाती |

न रहती लेश मात्र पीड़ा ,
प्रिय ! जो सम्मुख मैं तुमको पाती |

-


20 MAY 2018 AT 17:05

कान्हा तेरी प्रीत में, मैं सुध बुध खो जाऊँ
मुझमें मैं न बाकी रहे, मैं कान्हा सी हो जाऊँ

-


20 MAR 2018 AT 9:24

खुद पर गुमां नही तेरे इश्क पे यकीं है
दिन रात ये बेख़्याली यू बेवजह नहीं है

-


4 MAY 2018 AT 10:04

रिश्तों की कशमकश ताउम्र कुछ यूँ रही
हमदर्द हजारों फिर भी कमी ही रही....

-


14 MAR 2018 AT 21:52

दबे हुए एहसासों का पुलिन्दा है
टूटी हर ख़्वाहिश फिर भी अरमान जिन्दा है
कुछ कही कुछ अनकही बातों की गठरी है
कभी खिलखिलाई कभी जिदंगी बिखरी है
हौसले के सूत से खुद को बाँधा है
छिटक कर गिरा जो ख्वाब कोई प्यार से उसको साधा है
दर्द तो अब इस 'कृति' का बाशिंदा
हर मुस्कुराहट फिर भी अब तलक जिन्दा है








-


23 MAR 2018 AT 16:25

आरजू बस इतनी सी यूँ भी कोई मेरी जिदंगी को समझे
बारिश में बहे अश्कों को भी पढ़ ले और बोले जरा हँस दे

-


24 MAR 2018 AT 8:50

इक ख़लिश सी है इस सुबह में फिर कुछ टूटकर बिखरा है
छोड़ो जाने दो नहीं समझोगे कहाँ ये तुम पर गुजरा है

-


15 MAR 2018 AT 9:20

हर इक मुस्कुराहट तुमसे ही सजती
तुम्हें क्या खबर अब तुझमे ही जान बसती

-