तेरे मृगनयनों ने
दिल को घायल किया इस क़दर।
ना जमीं का कुछ पता है मुझे
ना आसमाँ की है कोई ख़बर।
#Suhanisingh
27-2-2020
-
चाँदनी रात के साये तले
चाँदनी रात के
साये तले
तुम चले आओ
तो सब कुछ सुहाना लगे..
हम सँवरने लगें
हम निखरने लगें
प्यार के हसीन ख़्वाब
दिल सजाने लगे
दिल का चमन
बहारों से खिलने लगे..
धड़कनें प्रीत के राग
गुनगुनाने लगें
दिल,चाहत के किस्से
सुनाने लगे
तुम चले आओ
तो सब कुछ सुहाना लगे !!
#Suhanisingh
25-04-2021
-
है अनमोल
माँ जननी,
प्रेम,करुणा
त्याग की मूरत,
माँ के जैसा
ना कोई दूजा,
माँ का रिश्ता
सबसे प्यारा,
सबसे गहरा,
और अनमोल !!
#Suhanisingh
-
तेरा साथ देता है
दिल को
सुकून भरा अहसास..
छा जाती है
तन-मन पर
मोहब्बत की खुमारी..
दिल के चमन में
खिलते हैं ख़्वाहिशों के
रँगीन फूल हजार !!
#Suhanisingh
20-04-2021
-
कभी हँसते थे,
खिलखिलाते थे,
शहर जो
रौनकों से गुलज़ार थे,
आज मातम है
चारों ओर..
हुक्मरानों ने
सत्ता के नशे में,
नोटों के ढेर पर बैठकर
जिन्दगीं को,
साँसों का
मोहताज कर दिया..
चारों ओर
मौत का तांडव जारी है
वेंटिलेटर, ऑक्सीजन
अनमोल हो गए और
जिंदगी को हवा से भी
सस्ता कर दिया !!
#Suhanisingh
11-05-2021-
जो दिल में है
वो सच
बताया करो..
झूठी बातें
ना हमको
सुनाया करो..
जो दिल से है
मोहब्बत अगर
कभी तो
मोहब्बत जताया करो !!
#Suhanisingh
18-04-2021
-
कभी चाँद बनकर
कभी दर्द बनकर
कभी प्यार बनकर
तुम रहने लगे हो
दिल में हमारे
सुरमई अहसास बनकर....
कभी आँखों में रहते हो
दिलकश
ख़्वाब बनकर
कभी दिल में धड़कते हो
धड़कनों का राग बनकर....
कभी चाँद बनकर
कभी जान बनकर
तुम रहने लगे
दिल में हमारे
प्रेम की फुहार बनकर !!
#Suhanisingh
15-04-2021-
यादों के साये में जीना
आसान नहीं होता..
तन्हाईयाँ शोर मचाती हैं
दिल दर्द में डूब जाता है..
दुनिया बेरंग हो जाती है
इंसान टूट जाता है !!
#Suhanisingh
-
जब इश्क का इत्र
रूह में घुल जाता है..
साया बनकर साथ निभाता है
तो इश्क महकता रहता है
आबाद किसी गुलशन की तरह....
जब दिल से दिल मिल जाते हैं
सुख-दुःख में साथ निभाते हैं....
तो इश्क महकता रहता है
कल-कल करते झरने की तरह
गुलशन में खिलते फूलों की तरह ।।
#Suhanisingh
-