QUOTES ON #SRGUPTA_के_कलम_से

#srgupta_के_कलम_से quotes

Trending | Latest
26 APR 2020 AT 14:42

बदलते हुए इस दौड़ में lllll
मैंने कुछ लोगों को बदलते हुए देखा.....
जो अक्सर चाय पिया करते थे llll
आज मैंने उन्हें कॉफी पीते हुए देखा.....

-


17 SEP 2020 AT 15:48

इजहार-ए-मोहब्बत कड़क होनी चाहिए
....और....
चाय के प्रतीक बेपनाह मोहब्बत होनी चाहिए

-


3 JUL 2020 AT 15:07

सुकून तो उनकी यादों में हैं ज़नाब

एक कप चाय तो यूं ही बदनाम है

-


17 MAY 2020 AT 18:38

वो मुझे मोहब्बत करने की सलाह दिये जा रहे हैं
जो खुद टूट के बिखरे हैं
वो मुझे खुद में समेट जा रहे हैं

-


16 APR 2020 AT 11:28

वो चले हैं मेरी खुशियां खरीदने..
उन्हें ये नहीं पता बाजारों में....
खुशियां नहीं बिकती....???
अगर दे देते कुछ अपना समय तो...
यूं दर दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ती....!!!

-


19 MAY 2020 AT 11:04

फुर्सत का दौर चल रहा है जनाब
जो कभी बिजी होने का छाप छोड़ जाते थे
आज वही फुर्सत से मिलने की बात कर रहे हैं

-


10 MAY 2020 AT 18:56

आज शाम की चाय
मैंने अपनी मां के लिए बनाई
मां ने तुरंत कह दिया
जा तू अपनी सास को पीला
ये भी एक रूप माँ का ही है
🤔😃🤣😃🤔

-


18 APR 2020 AT 15:18

नाराज तो नहीं थे
तेरे चले जाने पे पर..
हैरान जरूर थे
तेरे लौट के आने से...

-


17 APR 2020 AT 16:33

*इज़हार-ऐ-मोहब्बतें*
हां गई थी
उसने भरी महफिल में
चाय पे जो बुलाया था
मुझे क्या पता था
वह एक कफ़ चाय के साथ
एक ख़त भी लाएगा

-