QUOTES ON #SKUSHIL

#skushil quotes

Trending | Latest
1 APR 2021 AT 8:39

लोट कर आओगे इतना
भरोसा दिला कर जाओ न
-राधा

केसे कह दु कब आएगा
और झूठा दिलासा तूझे
केसे देकर जाऊं न
-कृष्ण

-


8 APR 2021 AT 8:25

यूं पतों की तरह सूख के ना गिर जाना
भूल न जाना तुझे भी कूछ करके है दिखलाना

-


7 APR 2021 AT 9:54

हे गगन में हर तरफ तेरा ही चेहरा
जैसे चांद की चारों तरफ रहता है
तारों का पहरा

-


6 APR 2021 AT 20:12

उसका नाम लेने से भी डरते हैं हम
कहीं हमारी वजह से स्वाभिमान उंगली
भी उठा पाए

-


12 MAY 2021 AT 11:54

मेरे आसमान मेरे पापा,ये धरती मेरी मां
ओर हम चारों भाई-बहन जेसे चार दिशा।

-


11 NOV 2020 AT 19:30

तुम्हारे बिन अधूरे रहे
अधूरे रहे यह रास्ते
और उन रास्तों पर हम
अकेले ही चले जा रहे
राधे-राधे

-


5 APR 2021 AT 7:06

ये दुनिया अपने बनाई है
ओर आप ही इसे संभाली हो
जय माता दी

Happy sitalastmi

-


4 APR 2021 AT 9:47

पहले लोग सालों बाद मिलते थे
और इतने समय के बाद मिलने
कि जो खूशी होती थी ना अलग ही होती थी

-


3 APR 2021 AT 9:38

यूं भाग कर कितना दूर जाओगे
हमें क्या अपने मन से निकाल पाओगे
ओर इतनी दूर जाकर भी क्या हमको भूला पाओगे
हमें यकिन है कि वापस लौट कर यही आओगे

-


10 NOV 2020 AT 16:18

समुद्री की तरह बनो
जिसकी और देखने
मात्र से ही हम शांति
प्राप्त हो जाए
राधे राधे

-