तुम मीले ही नहीं, और न मिला तुमसा कोई।
सब ने कमियां धूडी मुझ में, और फिर मैं रहा ही नहीं मुझ सा।।-
11 MAR AT 20:16
9 AUG 2021 AT 15:08
तेरे इंतज़ार में
तेरा मेरे साथ होने की आश में
तेरे साथ रहने की उम्मीद में
तेरे साथ सारी दुनिया को देखने के लिए-
1 APR 2021 AT 8:39
लोट कर आओगे इतना
भरोसा दिला कर जाओ न
-राधा
केसे कह दु कब आएगा
और झूठा दिलासा तूझे
केसे देकर जाऊं न
-कृष्ण-