पत्थर को भी पिघला दुगा ये है मेरा वादा
पड़ कर तो देखिए मेरे शायरियां
अर्ज़ क्या है,
"छीन लो मेरी सासे मुझे कोई ग़म नहीं,
लेकिन बस मेरा दिल उसको दे देना,
-
मुझे पंसद ना करने वाले,
" कि बाते झूठी नहीं जुबां झूठी होती है,
सोच मेली नहीं नियत मेली होती है,
आयना तो वो ही दिखाता है जो आप दिखते हो,
मेरे खुदा कि हर एक चीज खूबसूरत होती है,
-
"प्यार में जो चाहने की ताकत होती है,
उस ताकत के आगे
खुदा भी उसको आप से मिलने के लिए रोक नहीं सकता"-
" मुझे तस्वीर बदलनी भी आती है,
मुझे तकदीर बदलनी भी आती है,
ये तो मेरे खुदा की रहमत है,
जो मुझे हमेशा याद आती है"
-
" मेरी मां को थोड़ा भी दर्द देने से पहले सोच लेना
तुमने तो सिर्फ खून की नदियां देखी होगी,
हम खून का समुंदर बह देगे,-
अर्ज़ क्या है अब तक का सबसे बेहतरीन शेर
" कि प्यार में इतना धोखा खा चुके है नादीम,
ख़ून भी अब हमे पानी सा दिखता है "
-
मेरी 7 ग़ज़ल का पहला शेर है,
अर्ज़ क्या है
"कोन है जो प्यार की झुटी कसमें खा रहे है,
लगता है अपना दर्द एक दूसरे को बता रहे है,"
-
" मेरा हाथ थाम लो जिंदगी भर नदीम,
तुम्हारी आंखों से में दुनियां को देख लुगी,-