QUOTES ON #SKSELF

#skself quotes

Trending | Latest
30 MAR 2021 AT 17:22

पत्थर को भी पिघला दुगा ये है मेरा वादा
पड़ कर तो देखिए मेरे शायरियां

अर्ज़ क्या है,

"छीन लो मेरी सासे मुझे कोई ग़म नहीं,
लेकिन बस मेरा दिल उसको दे देना,

-


5 APR 2021 AT 7:08



" अब बस उड़ने का मन करता है,
जमीन पर चलता हूं काटे चुभ जाते है"

-


14 MAY 2021 AT 9:07

मुझे पंसद ना करने वाले,

" कि बाते झूठी नहीं जुबां झूठी होती है,
सोच मेली नहीं नियत मेली होती है,
आयना तो वो ही दिखाता है जो आप दिखते हो,
मेरे खुदा कि हर एक चीज खूबसूरत होती है,



-


4 APR 2021 AT 16:42



"प्यार में जो चाहने की ताकत होती है,
उस ताकत के आगे
खुदा भी उसको आप से मिलने के लिए रोक नहीं सकता"

-


1 APR 2021 AT 16:35



" मुझे तस्वीर बदलनी भी आती है,
मुझे तकदीर बदलनी भी आती है,
ये तो मेरे खुदा की रहमत है,
जो मुझे हमेशा याद आती है"

-


5 APR 2021 AT 10:09



" मेरी मां को थोड़ा भी दर्द देने से पहले सोच लेना
तुमने तो सिर्फ खून की नदियां देखी होगी,
हम खून का समुंदर बह देगे,

-


28 APR 2021 AT 16:01


अर्ज़ क्या है अब तक का सबसे बेहतरीन शेर

" कि प्यार में इतना धोखा खा चुके है नादीम,
ख़ून भी अब हमे पानी सा दिखता है "

-


30 MAR 2021 AT 16:37

मेरी 7 ग़ज़ल का पहला शेर है,

अर्ज़ क्या है

"कोन है जो प्यार की झुटी कसमें खा रहे है,
लगता है अपना दर्द एक दूसरे को बता रहे है,"

-


16 MAY 2022 AT 9:03



जिंदगी आपके कर्म है,
संस्कार आपके विचार

-


8 MAY 2022 AT 17:10



" मेरा हाथ थाम लो जिंदगी भर नदीम,
तुम्हारी आंखों से में दुनियां को देख लुगी,

-