लड़ाई हमेशा अच्छाई और बुराई के बीच होती है.. लेकिन कुछ लोग सिर्फ़ अपने स्वार्थ के लिए,
उसे धर्म या जाति का नाम दे देते हैं..-
तेरे साथ हर दिन बीते
ए मेरी ख्वाहिश है,
तू सदा मुस्कुराए
ए रब से गुजारिश है..-
नजरे झुकाकर
यू मुस्कुराना,
बवाल लगता हैं..
तेरा ए सजना,
संवरना भी,
क्या कमाल लगता हैं..-
L❣️VE
#तुम
मेरे ख्वाबों में, हो तुम
सुबह का ख्याल, भी तुम..
मेरी परेशानियों का हल, हो तुम
मेरे हर खुशी की वजह, भी तुम..
तुझे देखू वो नजर, हो तुम
तुझे सुनू वो आवाज, भी तुम..
मुझमें समाए हुए, हो तुम
मेरी हर नज़्म शायरी, भी तुम..-
उस मुकाम पर आ गई है जिंदगी,
जहां मुझे कुछ चीजें पसंद तो है,
मगर चाहिए नहीं...-
ज़रा ए शराफ़त का मुखौटा उतार दो..
हम भी तो देखे, तुम कितने शरीफ़ हो..!-
फैसला कर ही लिया है, तो चलो निभाते है..
थोड़ी देर ही सही, तुम हमें और हम तुम्हें भूल जाते हैं..-
ನಾವು ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯವನ್ನು ನಂಬುತ್ತೇವೆ.
ಪ್ರತಿ ದೇಶದ ಜನರಿಗಾಗಿ, ಬಾಹ್ಯ ಹಸ್ತಕ್ಷೇಪವಿಲ್ಲದೆ ತಮ್ಮ ಹಣೆಬರಹವನ್ನು ಅನುಸರಿಸುವ ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯವನ್ನು ನಂಬುತ್ತೇವೆ!-
Do something for profit,
But.. it's not necessary,
To do.. your_profit.-