..............
-
प्यार और पराया
शब्दों के फेर-बदल कितना बदलाव ले आते हैं ना।
दो लोगों की प्यार भरी दास्तां जहां उन्हें एक करती हैं
वहीं ये चंद शब्दों का फेर-बदल
उन्हें दो अनजाने बनाकर जुदा कर देती हैं।
कितना प्यारा सा दर्द भरा है ना ये सफर
पराये से प्यार तक
या
प्यार से पराये तक।♥️
-
याद है मुझे।
वो छोटी छोटी तकरार
याद है मुझे।
वो सूकून के लम्हे
याद है मुझे।
वो प्यार भरी बातें
याद है मुझे।
वो सबसे यादगार पल
याद है मुझे।
वो खूबसूरत संसार
याद है मुझे।♥️
-
तुम्हारी कसमें ।
तुमको शायद याद नहीं
तुम्हारे वादें।
तुमको शायद याद नहीं
तुम्हारी बातें ।
तुमको शायद याद नहीं है
नहीं है हम ।
न जाने मुझे क्यों याद है
सब कुछ।♥️-
कुछ तो ख़ास हैं
इश्क़ में
ना चाहकर भी हो गया
और अब
चाहकर भी इससे दूर ना हों पाये।♥️
-
चिट्ठियों वाली मोहब्बत क्या गजब हुआ करती थी।
वो महबूब की चिट्ठियों के इंतजार में ही मोहब्बत हुआ करती थी।♥️-
लिखना चाहूँ
उस शख्स के बारे में।
जिसका नाम
हर पल जुबां पर रहे।
जिसकी तस्वीर
हर वक़्त आंखों में रहे।
जिसका ख्वाब
हर रात मेरे आंखों में आए।
जिसका होना
काफी है मेरे लिए।🥀
-
तेरी और मेरी कहानी।
इक अधूरा ख्वाब है
तेरी और मेरी कहानी।
एक खूबसूरत सी याद है
तेरी और मेरी कहानी।
प्यार और तकरार का संगम है
तेरी और मेरी कहानी।
किसी एक के बिना अधूरी है
तेरी और मेरी कहानी।
हमेशा के लिए राज है
तेरी और मेरी कहानी।♥️-