खो कर पता चलती है.....कीमत
किसी की..........!
पास हो तो कहां एहसास होता है.......!-
जहाँ भी रहो लोगों की जरूरत बन कर रहो,
बोझ बनकर कभी नही-
बचपन में जब मुझें चलना नहीं आता था...तो गिरने नहीं देते थे लोग।
लेकिन जबसे मैं खुद को संभाला है... तो कदम-कदम गिराने के लिए सोचते है लोग।।-
कुछ कहते है छोटे कपड़े वजह है,
मैं तो घर से कुर्ता और सलवार पहनकर चली थी।
फिर क्यो नोचा गया मेरे बदन को,
मैं तो पूरे कपड़ो से ढकी थी😭😭😭😭😭-
अगर आप वो पाना चाहते है,
जो आज-तक नही पाया।।
तो आपको काम वो करना पड़ेगा,
जो आज-तक नही किया।।-
इंसान दोनों मामलों मे बेबस हैं......!
दुःख को बेच नहीं सकता...... और
सुख को खरीद नही सकता.....!!!-
एक चाहत होतीं है शाहब ,,अपनो के साथ जीने की...पता तो हमें भी है कि अकेले आये है और अकेले जाना है।
-
आप चाहे जितना भी बुरा काम कर लेना, लेकिन किसी को वादा कर के धोखा मत देना। क्योंकि यह एक ऐसा जखम है जिसमे लोग केवल तड़पते इसे किसी को दिखा नहीं सकते।।
-
Don't compare yourself with another people just do what make you happy.
-