हाँ तेरा होना जरूरी था,
हाँ तेरा होना जरूरी था
क्योंकि गिरता जब मैं राहों में तेरा सहारा जरूरी था,
हाँ तेरा होना जरूरी था |
मैं ढूंढ रहा था दुनिया के समुन्दर मे किनारा,
तेरा किनारा बनकर मेरे जीवन में आना जरूरी था,
तू उम्मीद नहीं विश्वास है मेरे दिल का,
क्योंकि दुखता सर मेरा जब तेरा कंधा जरूरी था,
हाँ तेरा होना जरूरी था |
जिन्दगी की दोड़ मे मैं भूल जाता था मुस्कुराना,
उस मुस्कान को पाने के लिए तेरा चेहरा जरूरी था,
नहीं पता था मुझको जल्दी ही छूट गया तेरा साथ, लेकिन तुझसे बिछड़ने के लिए भी तो तेरा होना जरूरी था
हाँ तेरा होना जरूरी था
हाँ तेरा होना जरूरी था |
मेरी सबसे प्यारी दोस्त के लिए-
21 MAY 2020 AT 10:01
9 SEP 2020 AT 12:43
एहसास तेरी मोहब्बत का आज भी है,
एहसास तेरी मोहब्बत का आज भी है,
तुझे क्या लगता है खुशी में पागल हैं हम अरे पास आकर तो देख आँखों में आंसू का समुन्दर आज भी है |
-
8 SEP 2020 AT 18:24
जब जिक्र हो बिमारी का तो उसमें इश्क भी लिख देना क्योंकि हजारों जाने तो इसने भी ली है |
-
4 SEP 2020 AT 20:50
वक़्त तो हर पल बदला और गुजर गया पर कमबख्त दिल तेरे मुकरने तक का इंतजार करता रहा |
-
4 SEP 2020 AT 20:48
इतने भी कमजोर होकर मत आओ बाजार में कि लोग तुम्हारी मजबूरी और हालात ही खरीद लें |
-
3 SEP 2020 AT 13:47
किसे मना रहे हो तुम अगर वो रूठा होता, तो बस रूठा होता यूँ दूर ना हो जाता |
-
29 AUG 2020 AT 10:46
कोई सबसे प्यारी चीज़ जरूर छीना है हालात ने उससे, ऐसे ही कोई पत्थर दिल नहीं होता |
-
13 AUG 2020 AT 11:11
जब जिंदगी दौड़ने का अवसर दे तो पैरों में जंजीर नहीं बांधनी चाहिए |
-