हे ईश्वर! तुम हो माता-पिता हमारे।।
भ्राता,साथी,सखा हमारे।।
सूरज बनकर हर लें अंधियारा।।
फूल बनें, दुनिया महकाएं।।
निर्बल का हम बल बन जाएं ।।
रहे ना दुःख का नाम वहां पर ।।
जले ज्ञान का दीप जहां पर।।-
Manzil Jo bhi Ho hosle buland hona chahiye,
Rasta Kitna bhi kathin ho irade nake hone chahiye ,
Panchi kitna bhi Chhota kyu Na Ho par apni udan se kabhi hatash nahin hona chahie..-
मेरा हक नही है तुम पर ये जानता हूं मैं
फिर भी ना जाने क्यों
दुआओं में तुझे ही मांगना पसंद है
-
हौसला के नाम पर तसल्ली मत दो
तुम्हारे दिल तक जल्दी पहुंचने का कोई रास्ता तो दो-
"""""भाई""""
भाई के बारे मैं नही लिख पाऊंगा
क्योंकि आप भगवान को शब्दों जितना लिखियेगा उतना कम होगा
मेरे लिए मेरे भाई भगवान से भी पहले है
-
रौशनी मत डालो अपने कामयाबी पर
नही तो उसके पिछे का हाथ दिख जाऐगा-
खूबसूरत चेहरा नही
खूबसूरत सोच होना चाहिए
मोहब्बत खुद व खुद खुबसूरत हो जाऐगा-
ये मुस्कुराये दिल।
इस दर्द दे दिल का जरा हाल तो पूछ लिया कर-
कुछ यादें ऐसी भी होती हैं
जिसे याद ना करें तो ही बेहतर होता हैं
-
खुश नशीब होना तो अपने हाथ में है
जो हमें मिला उसे अपना खुदा मान लें
जो हमें छोड़कर चले गए वह मेरा खुदा था-