कभी कभी हम किसी को इतना ज्यादा वैल्यू देने लगते कि सामने वाले की नजर में हमारी कोई वैल्यू नहीं रह जाती है...
-
हमारे हर बढ़ते कदम जिन्दगी में एक नया मोड़ ला सकते हैं बस सोच अच्छी हो तो मोड़ भी अच्छा ही होगा...
-
जो आपसे मिलने पर हमेशा आपकी खुशामदी ही करते हैं शायद वही आपके सबसे बड़े शत्रु हों...
-
कुछ लोग कहते हैं कि इश्क इक रोग है
मै समझता हूं कि उनका ये भोग है
खुद को इतना न गिरा देना
मेरे हिसाब से इश्क जिंदगी का इक संयोग है-
रात यूँ कहने लगी, पास आकर मुझसे
क्यूं बैठे तुम उदास, विचलित हो खुद से
मानती हूं कि मुझमे, अंधकार है घनेरा
किन्तु मेरे बाद ही तो आता है सवेरा
मुझसे खुद को यूं ही न मोड़ लेना
जी करे तो मुझसे भी दिल जोड़ लेना
रात यूँ कहने लगी, पास आकर मुझसे
क्यूं बैठे तुम उदास, विचलित हो खुद से ।।1।।
वक्त ही तो हूँ सदुपयोग करो मेरा
बैठो थोड़ा आराम कर लो हो जाएगा सवेरा
दिन की है फिक्र तुम्हें,मेरा खयाल नहीं
कर लो तैयारी कल की वक्त है यही सही
रात यूँ कहने लगी, पास आकर मुझसे
क्यूं बैठे तुम उदास, विचलित हो खुद से ।।2।।-
ना मैं कहता हूं कि रातों से लड़ो
ना ही तुम जज्बातों से लड़ो
अगर जीवन में कुछ बड़ा करना है न
तो मैं कहता हूं कि अपनी आदतों से लड़ो-
चाह नहीं मैं सुरबाला के,
गहनों में गूंथा जाऊं,
चाह नहीं प्रेमी-माला में बिंध,
प्यारी को ललचाऊं,
चाह नहीं सम्राटों के शव पर,
हे हरि डाला जाऊं,
चाह नहीं देवों के सिर पर,
चढ़ूं भाग्य पर इठलाऊं,
मुझे तोड़ लेना बनमाली,
उस पथ पर तुम देना फेंक।
भूमि पर शीश चढ़ाने,
जिस पथ जावें वीर अनेक।
#माखन लाल चतुर्वेदी जी-
मां की चरणों में दुवाओं का कारोबार हो गया
मां को बना कर खुदा भी बेरोजगार हो गया
कैसे बताऊं कितनी कीमती हैं मेरी मां मेरे लिए
मां के चरणों में बैठकर मै इस जहां का राजकुमार हो गया...-
यह धरती क्या आसमां भी डरेगा
परिंदा अपनी पंखों में उड़ान जो भरेगा
पता है कि कितना है फौलाद तुम में
थोड़ा सब्र कर तू क्या तेरा बाप भी डरेगा-
जो देखे थे सपने उनके नैनों ने तुम्हारे लिए,
बोलो क्या उन्हें पूरा कर पाओगे?...
(Read more in caption)-