Shivam Vishwakarma   (@Shivam Vishwakarma)
61 Followers · 26 Following

read more
Joined 17 January 2020


read more
Joined 17 January 2020
16 JAN 2022 AT 20:59

उड़ती पतंगों से हमने यह सीखा है
जी भर कर जीना ही जीने का तरीका है
कफन में दफन तो होना ही है एक दिन
हंसते-हंसते मरना भी मरने का तरीका है

-


16 JAN 2022 AT 19:31

बड़े दिनों बाद आई है याद तुम्हें मेरी
किसी ने दिल से, दिल तोड़ दिया है क्या

-


16 JAN 2022 AT 19:24

कल वो खेल गए थे मेरे जज्बातों से,
उनके दिए गमों को भुलाकर मैं जीने लगा था,
और आज वो पहली मुलाकात की यादों से अपना परिचय बताते हैं,
जिसे मैं कब का पीछे छोड़कर उनके दिए जख्मों को सीने लगा था...

-


16 JAN 2022 AT 19:19

इश्क में अपने इल्म पर नाज़ नहीं करते ,
मय के नशे में कभी आवाज़ नहीं करते ,
हम भी चाहते थे कि हमें भी इश्क हो,
पर किसी ने कहा कि अच्छे बच्चे ऐसी बात नहीं करते ...

-


16 JAN 2022 AT 19:02

तुम्हें आज याद आई है मेरी आशिकी
खुद के गुनाह की कर रहे हो खुद ही पैरवी
मुझे अब मेरी ही पुरानी बातों को याद दिलाते हो
जिन्हें मैं दफन कर जीने लगा था इक नई जिन्दगी...

-


7 JAN 2022 AT 22:09

आज यूं अचानक ही नजर आ गए हो
कहीं उन गलियों ने भी खिलाफत कर ली है क्या?

-


7 JAN 2022 AT 22:06

यह जीवन मुझे संघर्षों से मिला है कोई विरासती खलिहान नहीं है,
चंद सिक्कों में सिमट जाएगा यह जीवन ऐसा भी कोई अरमान नहीं है,
बुराइयां खोजना अलग बात है ऐसे तुम्हें लाखों मिलेंगे,
और इल्जाम भी मुझ पर ऐसे लगा रहे हो जिसमें कोई जान नहीं है...

-


3 JAN 2022 AT 22:05

बात जो भी थी सीधे-सीधे कह दिए होते
यूं बुरा भला कहने की जरूरत क्या थी,
सारा इल्जाम बड़ी सादगी से लगाया है मुझ पर
मैं भी कुछ कह सकूं इसकी मुझे फुर्सत कहां थी...

-


2 JAN 2022 AT 17:28

तुम्हारा साथ था तो तुम्हारी बातों पर लिखा करता था,
तुमसे दूर हो कर तुम्हारी खामोशी लिखने लगा हूं।
तुम संग थे तो हम हँसकर जिया करते थे,
अब तो जी कर खुद ही हँसने लगा हूं।
शिकायत करता भी तो किससे मैं करता ,
कि पहले से ज्यादा तुम पर मरने लगा हूं...

-


2 JAN 2022 AT 10:06

बीते हुए लम्हों को मैंने जी भरकर जिया,
जो मिल सका मिला न मिलने पर गम न किया,
दोस्ती, प्यार, वफाई सब कुछ मेरे पास है आज
पर तेरे संग से बढ़कर मुझे कुछ और न मिला...

-


Fetching Shivam Vishwakarma Quotes